Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर.सी.सी.वी गर्ल्स महाविद्यालय में निशुल्क जांच शिविर व सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन किया

Ghaziabad : आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय के 29 वें स्थापना दिवस और एन एस एस दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय परिसर में  25 सितंबर को "कैंसर एंड हार्ट केयर एसोसिएशन" के द्वारा "विशाल निशुल्क 33वा जांच शिविर" तथा "सर्वाइकल कैंसर पर संगोष्ठी" का आयोजन किया गया ! 
शिविर में बी.पी. , शुगर , हड्डियों में कैल्शियम, ईसीजी ,आंखों की जांच, थायराइड तथा लिपिड इत्यादि की निशुल्क जांच की गई ! सर्वाइकल कैंसर के विषय में कैंसर विशेषज्ञ डॉ.पूजा खुल्लर ने इसके कारण , शुरुआती व विशिष्ट लक्षण, बचाव तथा इसके उपचार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी सभी के समक्ष साझा की ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार (स्वतंत्र परभर) श्री नरेंद्र कश्यप जी उपस्थित रहे, इनके साथ ही महाविद्यालय के अध्यक्ष व पूर्व एमएलए (भाजपा) श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही जी, सचिव श्रीमती गीता मल्होत्रा, प्राचार्य डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, (संरक्षक) सुरेश प्रकाश, (अध्यक्ष) डॉ रीता वार्ष्णेय , (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष )इंद्रमणि अग्रवाल, (राष्ट्रीय सचिव) आर.के. गोयल, (संयोजक धर्मशाला) श्रीराम शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे! मंच का संचालन श्रीमती अंजू सिंह तथा श्रीमती नेहा माहेश्वरी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ