जिसमें जनपद में निर्मित होने वाले विभिन्न ओडीओपी एवं हस्तशिल्प उत्पादों का उत्पादन करने वाली इकाइयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम दिन प्रदर्शनी में माननीय जनप्रतिनिधियों, जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों एवं अन्य आगंतुकों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया साथ ही खरीददारी की गई। प्रदर्शनी के दूसरे दिन अधिक बरसात एवं आंधी तूफान के कारण कुछ स्टाल इकाईयों द्वारा हटा लिए गए, जिससे आगंतुकों की संख्या में भी कमी हुई। प्रदर्शनी के तीसरे दिन धूप निकलते ही प्रतिभागी इकाइयों द्वारा पुनः अपने स्टाल लगाए जाने पर आगंतुकों की संख्या बढ़ी एवं उनके द्वारा विभिन्न उत्पादों की खरीददारी भी की गई। उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान द्वारा उक्त प्रदर्शनी में प्रतिभागी इकाइयों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कराए गए एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदर्शनी का समापन किया गया। साथ ही उपायुक्त उद्योग द्वारा अपने कार्यालय के सहायक अधिकारियों सहायक आयुक्त उद्योग अमित कुमार सिंह, संदीप कुमार, राजेंद्र कुमार, रितिका गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता, विकास यादव, विशाल त्यागी, राजीव यादव, सुंदरलाल, अनित कुमार सैनी, मनोज माहेश्वरी, मनोज गुप्ता, ललित कुमार एवं कार्यालय के अन्य कर्मचारियों तथा विभिन्न विभागों जैसे अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद द्वारा अग्निशमन वाहन की उपलब्धता, निगम द्वारा साफ सफाई आदि की व्यवस्था आदि के संबंध में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
0 टिप्पणियाँ