भूमि पूजन सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ विधिधान से हुआ पूजन में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ललित जायसवाल तथा महामंत्री भूपेन्द्र चौपड़ा , बलदेव राज शर्मा, बाद बी के शर्मा हनुमान आदि गणमान्य लोग बैठे।कमेटी के अध्यक्ष ललित जायसवाल व महामंत्री भूपेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि 21 सितंबर से पहले भवय व आधुनिक रामलीला कविनगर में होगी जो 8 अकटूबर तक चलेगी पहले गणेश पूजन फिर माता की चौकी तथा दशहरा के बाद आतिशबाजी के साथ साथ बाबा शयाम की भजन संध्या के साथ समपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस बार हनुमान जी उड़ने वाले होगे जो लोगों के लिए एक नया प्रयोग पहली बार होगा जिसे देखकर सब चकित हो जाएगें। भूमि पूजन समारोह में राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश नरेंद्र कशयप, विधायक अतुल गर्ग, दिनेश गोयल, पूरव विधायक बालेश्वर त्यागी, सुरेन्द्र कुमार मुननी, मंहत नारयण गिरि खोड़ा नगर पालिका चैयरमेन रीना भाटी, अजय गुप्ता,गोरव, चोपड़ा, शोरभ जायसवाल, राजेन्द्र मित्तल, देवेंद्र मित्तल, पार्षद देवेंद्र अग्रवाल, हिमांशु मित्तल ललित कशयप, हिमांशु पारसर,दीपक अग्रवाल शोरभ गुप्ता, दिवाकर सिंहल,दिवांयाशु अग्रवाल सपा नगर अधयक्ष राहुल चौधरी, आदि उपस्थित हुए |
0 टिप्पणियाँ