नियम यह है कि यदि किसी भूखंड का मानचित्र प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत है स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही बिजली का लोड की गणना करनी चाहिए 2005 मैं बिजली विभाग का नियम था कि यदि किसी भूखंड पर 25 किलो वाट का लोड होता है तो उस पर ट्रांसफार्मर लगेगा परंतु 2018 में 25 किलो वाट की जगह 50 किलो वाट से अधिक लोड पर ट्रांसफर लगाने का प्रावधान किया गया परंतु भ्रष्टाचार के कारण बिजली विभाग के कर्मचारी नागरिकों का शोषण कर रहे हैं महासचिव मनोज गोयल ने बताया कि यदि प्रत्येक भूखंड के सामने ट्रांसफार्मर लगा दिए जाएंगे क्योंकि सड़क की चौड़ाई मात्र 9 मीटर है और ट्रांसफर में दोनों तरफ लगा दी जाएंगे तो सड़क बिल्कुल खत्म हो जाएगी गली में रहने वाले बच्चे आग के गोले पर सड़क पर खेलेंगे उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जो अधीक्षण अभियंता को दिया गया था उसमें बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की जांच की मांग की गई है अधीक्षण अभियंता ने आश्वासन दिया है की जो भी नक्शा प्राधिकरण पास करेगा उसी के अनुसार लोड पास होगा 50 किलो वाट से अधिक लोड पर ही ट्रांसफार्मर की व्यवस्था विभाग करेगा इस दौरान उपाध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा प्रदीप गुप्ता गगन नारंग राकेश कामरा महेश शर्मा सुमित सिद्धांत अरोड़ा नितिन कमरा एवं गाजियाबाद बिल्डर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और रेजिडेंट मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ