इस शिविर का प्रारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तथा इस अवसर पर मेरठ प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्री शिव कुमार शर्मा जी ने आए हुये सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मीडिया प्रभारी सरोज श्रीवास्तव जी ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान मॉडल, विज्ञान प्रयोग, वैदिक गणित प्रश्न मंच, गणित मॉडल, गणित प्रयोग, विज्ञान पत्र वाचन, गणित पत्र वाचन एवं आचार्य पत्र वाचन आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं तथा आचार्यों ने भाग लिया तथा सभी प्रतियोगिता के विभाग प्रमुख तथा प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के निर्णायक श्री आलोक अग्रवाल, डॉ० राजेश गुप्ता, श्री प्रदीप भारद्वाज , श्री उमेश जी , श्री विशोक कुमार जी , श्रीमती शीतल सिंघल जी , श्रीमती कविता रस्तोगी जी उपस्थित रही। सभी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं आचार्यों को मेडल दिये गए तथा शेष सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेरठ प्रांत के प्रदेश निरीक्षक श्री शिव कुमार शर्मा जी ने आये हुये सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी ने आए हुए सभी विद्यालयों से प्रधानाचार्य आचार्य तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ