निरीक्षण के दौरान दुग्ध वाहन में कन्टेनरों में रखे दूध में मिलावट का सन्देह होने पर एक कन्टेनर से दूध का एक नमूना, कुल- 01 नमूना संग्रहीत किया गया। दूसरी टीम द्वारा शहीद नगर साहिबाबाद गाजियाबाद पर स्थित- चौधरी शादान डेरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौधरी शादान डेरी में रखे दूध एवं घी में मिलावट का सन्देह होने पर दूध व घी का एक-एक नमूना, कुल- 02 नमूनें संग्रहीत किये गये। तीसरी टीम द्वारा मोदीनगर गाजियाबाद पर स्थित धनराज डेरी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धनराज डेरी के प्रतिष्ठान में रखे दही में मिलावट का सन्देह होने पर दही का एक नमूना कुल-01 नमूना संग्रहीत किया गया। चौथी टीम द्वारा नन्दग्राम गाजियाबाद पर स्थित- राजपाल डेरी, रियान्स मिल्क फूड प्रोडक्ट एवं गढवाल पनीर व मावा भण्डार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजपाल डेरी के प्रतिष्ठान में रखे दूध, रियान्स मिल्क फूड प्रोडक्ट के प्रतिष्ठान में रखे दूध एवं गढवाल पनीर व मावा भण्डार के प्रतिष्ठान में रखे दूध में मिलावट का सन्देह होने पर उक्त प्रतिष्ठानों से कुल- 04 नमूनें संग्रहित किये गये। पाँचवी टीम द्वारा वसुन्धरा गाजियाबाद पर स्थित- वंश ग्रोसरी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वंश ग्रोसरी के प्रतिष्ठान में रखे दूध में मिलावट का सन्देह होने पर दूध के दो नमूनें, कुल- 02 नमूनें संग्रहीत किये गये। अब तक कुल- 10 नमूनें संग्रहित कर जॉच हेतु क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 को प्रेषित किये गये है जहाँ से जाँच रिर्पोट प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। जिला अभिहित अधिकारी गाजियाबाद विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान आगे भी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जारी रहेगा जिससे लोगों को साफ एवं शुद्ध खाद पदार्थ सुलभ हो सके तथा मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा सके।
0 टिप्पणियाँ