Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

 Ghaziabad : खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगर क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के समस्त कंपोजिट/उच्च प्राथमिक विद्यालयों से कक्षा 6, 7 और 8 के कुल 109 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रत्येक कक्षा से सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त छात्रों (कुल 10) को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और चार सौ रुपए नकद राशि प्रति छात्र, पुरस्कार स्वरूप दी गई, और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। 
जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में ये दस विजेता छात्र -ऋषभ,धनंजय, सोनम ,रानी,सृष्टि, पुनीत,कृतिका, सरफराज़,मेहरोज और चांदनी ब्लॉक नगर क्षेत्र से प्रतिभाग करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनोद मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ये प्रतिभावान बच्चे आगे बढ़ें इसके लिये हार जीत से अधिक महत्वपूर्ण प्रतिभागिता और प्रयास है।* 
*कार्यक्रम की कार्य योजना निर्माण और संचालन वाणी शर्मा द्वारा किया गया। क्विज़ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में समस्त ज़ोन के खंड शिक्षा अधिकारी, हेमेंद्र सिंह, भूपेश, दिनकर, कुसुम सिंह, हरि ओम, डायट मेंटर सुधीर जायसवाल, वाणी शर्मा (ए आर पी विज्ञान) और शरद भारती (ए आर पी गणित) रहे।*
*उत्तरपुस्तिका जांच दल में विज्ञान शिक्षक,सविता रानी, उमा एम, रेखा राज,कक्ष निरीक्षण में अंजू सैनी (ARP) , छविकांत (ARP), ओशो, ऋषिपाल और व्यवस्था में शिववती,सुमन,दीपा,नरेंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा। छात्रों, शिक्षकों और साथ आए अभिभावकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। विज्ञान के रोचक प्रयोगों पर प्रस्तुति भी रखी गई जिसमें राजकुमार (प्र अ कविनगर)का विशेष योगदान रहा.*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ