Ghaziabad : आशादीप फॉउंडेशन D-81 शहीद नगर के प्रांगण में बाल यौन अपराध और पोक्सो अधिनियम 2012 तथा जे,जे एक्ट के बारे में जनमानस को जागरूक करने तथा बच्चो की कैसे हम सहायता कर सकते है एक बैठक का आयोजन किया
बैठक में सेकड़ो महिला पुरुष ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जावेद चौधरी, मुख्य वक्ता लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राम दुलार यादव, वरिष्ठ अतिथि मोहम्मद मोहतविन, महिला उथान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु राय , शिक्षाविद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया संस्था के निदेशक एच के चेट्टी ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में समाज को जागरूक करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जावेद चौधरी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए पोक्सो एक्ट और जेजे एक्ट के बारे में विस्तार से बताया तथा समाज को जागरूक करने पर बल दिया उन्होंने कहा की यदि किसी बच्चे के साथ यौन शोषण उत्पीड़न और किसी प्रकार का शोषण होता है तो उसे रोकने के लिए देश के हर जनपद में व्यवस्था है सबसे पहले हमें नजदीक की चौकी या पुलिस स्टेशन में सूचना देनी चाहिए। तथा 112 नम्बर पर कॉल करके पुलिस सहायत लेनी चाहिए।
शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि हजारों साल से हम अन्याय शोषण के शिकार है। बच्चों बेटियों तथा समाज के कमजोर वर्गों के साथ आज भी सामन्तवादी ताकतें शारीरिक, मानसिक शोषण कर रही है पूरे देश मे बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है इन्हें रोकने के लिए कानून भी बना है लेकिन जब तक क्रियान्वयन कि व्यवस्था ठीक नही होगी तब तक कमजोर वर्ग और बच्चो के साथ न्याय नही हो पायेगा आज पीड़िता को बलात्कारी जान से मार दे रहा है
इससे शर्मनाक घटना क्या हो सकती है उत्तराखंड में बेटी के विरोध करने पर ही उसकी जान ले ली गई यह निंदनीय ही नही अक्षम्य अपराध है। हमारे देश में गरीबी,अशिक्षा,बेरोजगारी और भय के कारण आमजन शोषण का शिकार है। विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2022 में भारत 146 देशों में 136 वे पायदान पर है यह रिपोर्ट उस देश की शिक्षा, स्वास्थ्य तथा बच्चो को कितना पोष्टिक आहार मिलता है उस देश मे कितनी खुशहाली है उस आधार पर बनाई जाती हमसे विश्व के 10 देश ही पीछे है और हम बात विश्वगुरु बनने की करते है और चेला बनने की स्तिथि में नही है जब तक सामाजिक,आर्थिक,शैक्षणिक, सांस्कृतिक असमानता नही खत्म होती , नफरत असहिष्णुता का वातावरण बना रहेगा तब तक अन्याय और हर तरह के शोषण की जनता शिकार होती रहेगी हमे संकल्प लेना है की हम अन्याय को रोकने के लिए समाज को जागरूक करेंगे तथा कानून का सहारा ले बच्चो के विरुद्ध हर तरह के शोषण का विरोध करेंगे पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे ।
संस्था के कार्यधिकारी ज्योति चेट्टी ने प्रशस्ति पत्र वितरित किया तथा बैठक में शामिल सभी अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं तथा अथितियों का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ