Ghaziabad : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिशानिर्देश तथा जनपद न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार सिन्हा जी के निर्देशन में राजकीय बालिका विद्यालय , विजयनगर, गाजियाबाद में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छा्त्राओं को सर्वाइकल कैंसर के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी जिसमें इस बीमारी के कारण, बचाव व उनके लक्षण के बारे में बताते हुए डा0 आकांक्षा ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के स्तर में सामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है।
इसे बच्चेदानी का कैंसर भी कहा जाता है। सर्वाइकल कैंसर से सम्बन्धित लाभकारी योजनाओं एवं वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में सचिव श्रीमती नूतन द्विवेदी द्वारा जानकारी साझा की गयी। इसके साथ ही इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सचिव नूतन द्विवेदी द्वारा बच्चें को मोबाईल फोन व इन्टरनेट पर उपलब्ध अनावश्यक जानकारी से दूर रहने को कहा गया। लगातार मोबाईल व इन्टरनेट का प्रयोग व्यक्ति को शारिरिक व मानसिक रूप से प्रभावित करता हैा बच्चे खेल कूद से दूर हो कर मोबाईल गेम में व्यस्त रहते हैा इन्टर नेट पर उपलब्ध अनावश्यक वीडियों से बच्चों के अन्दर आपराधिक भावनायें भी जन्म ले सकती है और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को प्रभावित करती हैा इसलिए इन्टरनेट पर उपलब्ध ज्ञान को आवश्कतानुसार ही प्राप्त करना समझदारी हैा इस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चियों ने अपनी जानकारी भी साझा की और कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। जागरूकता कार्यक्रम में तहसीलदार श्री प्रतीत सिहं, थाना उपनिरीक्षक श्री रीगल कुमार, लेखपाल श्री निशान्त त्यागी, प्रधानाध्यापिका विभा चैहान व अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ