वही ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मेहताब अली में शहीद नगर वार्ड 90 में नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए इकरार चौधरी ने अपनी दावेदारी पेश कर कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन कराया जिला अध्यक्ष मेहताब अली ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा पिछले विधानसभा चुनाव में हमने भाजपा को कई सीटों पर कड़ी चुनौती दी थी वहीं इस बार हमने शहर से लेकर देहात तक अपना संगठन मजबूती से खड़ा किया है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष दबे कुचले समाज की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं
हम उन लोगों से अपील करते हैं अपने हक हकूक के लिए ए आई एम आई एम के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का काम करें वही सवाल के जवाब में कहा हम पर जो आरोप कुछ राजनीतिक दल भाजपा की B पार्टी होने का लगाते हैं वह सब निराधार है वही युवा विंग के अध्यक्ष शाहिद सैफी ने अपने बयान में कहा की आज सहीद नगर के वार्ड 90 की हालत खस्ता है यहां पर सड़कें टूटी पड़ी है गलियों में लाइट नहीं है वार्ड में गंदगी की भरमार है यह ज्वलंत मुद्दा इस वार्ड का नहीं बल्कि समूचे गाजियाबाद का है
आज सत्ता दल से सभी समाज के लोग परेशान हैं और उनसे छुटकारा पाने के लिए शहरवासी हमारी पार्टी को तन मन धन से सपोर्ट करेंगे
वही वार्ड 90 से मजबूत दावेदारी पेश करने वाले इकरार चौधरी में निगम चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है वहीं उन्होंने बताया वार्ड में वर्षा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है तथा यहां पर लोगों को पानी भी खरीदकर पीना पड़ रहा है वहीं वार्ड में लगभग 17000 वोटर निवास करते हैं न ही उनके बच्चों के लिए उचित शिक्षा की कोई व्यवस्था लागू है अधिकांश बच्चे दिल्ली में जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं इन लोकल मुद्दों पर हमें क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है मैं क्षेत्र के नौजवान लोगों से अपील करता हूं आने वाले चुनाव में ए आई एम आई एम के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाएं इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे वही यामीन अंसारी , जाहिद खान , शानमोहम्मद चौधरी ,सौरभ जाटव, इस्तकार अल्वी, शहीद खान ,नूर हसन चौधरी, रिजवान मलिक, हाजी सत्तार चौधरी, समान, दानिश अंसारी ,आरिफ अल्वी, शकील मलिक ,इस्लाम खान, हाजी सत्तार, रफीक ,सत्तार भाई गफ्फार भाई ,मुन्ना ,रफीक ,भूरे खान गुलजार मलिक ,इदरीश सैफी सैकड़ों कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ