कार्यक्रम में स्वस्थ बच्चे की पहचान करते हुए उसको एवं उसके परिवार को सम्मानित किया गया जिसमें 04 केंद्रों के कुल 12 बच्चों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय में चयन किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ‘‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा‘‘ का विशेष कैम्प का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के लगभग 800 बच्चों को सुपोषित किया गया। लक्ष्य समूह 0-6 वर्ष तक के समस्त बच्चें जो कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत है तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों से बाहर के बच्चें की लम्बाई/उॅंचाई तथा वजन निर्धारित वृद्धि निगरानी (आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वृद्धि निगरानी यंत्र जी0एम0डी यथा स्टेडियोमीटर, इन्फेन्टोमीटर, वेइंग स्केल इत्यादि उपलब्ध है) यन्त्र से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों/विभिन्न एजेन्सियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, मण्डल समन्वयक पोषण अभियान गरिमा सिंह, प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका, मुख्य सेविका पूनम शर्मा, विनीता आदि उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ