उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध मदिरा व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत 17 सितंबर को जनपद गाजियाबाद के आबकारी निरीक्षकों की विभिन्न टीमो द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विभिन्न ट्रांसपोर्टरों के गोदाम, मेरठ रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया, बुलंदशहर इंडस्ट्रियल एरिया, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया में बन्द पड़ी फैक्ट्रियों, प्लास्टिक के समान बनाने वाली फैक्टरियों अन्य संदिग्ध स्थानों का सघन निरीक्षण करते हुए ये सुनिश्चित किया गया कि कहीं भी अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों ढक्कन या रैपर इत्यादि न मिलने पाएं। साथ ही ट्रांसपोर्ट संचालकों उनके प्रतिनिधियों, फैक्टरियों में काम करने वाले वर्करों व अन्य स्टॉफ को इस बात के लिए भी निर्देशित किया गया कि अवैध शराब निर्माण से संबंधित कोई सूचना यदि किसी को प्राप्त होती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचना उपलब्ध कराएं। इसी क्रम में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में थाना मोदीनगर अन्तर्गत एक अभियुक्त हसीन पुत्र स्व0 वहाब, नि0 ग्राम सहबिस्वा थाना मुरादनगर गाजियाबाद को 48 पौवा क्रेजी रोमियो व्हिस्की अरूणांचल प्रदेश राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य को मोदीनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया एंव थाना मोदीनगर में एफआईआर पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। इसके साथ ही अन्य टीम द्वारा थाना ट्रॉनिका सिटी अंतर्गत ग्राम नौसर पुर आवास विकास कॉलोनी में दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्त जयपाल पुत्र स्वर्गीय लक्खा नि0 ग्राम नौसरपुर आवास विकास कॉलोनी पीर बाबा की मजार थाना ट्रॉनिका सिटी जनपद गाजियाबाद के कब्जे से संतरा रंगीला ब्रांड के 24 पौवे बरामद हुए जो सभी हरियाणा राज्य में विक्रय हेतु अनुमन्य है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना टोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम की धारा- 60,63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी
0 टिप्पणियाँ