Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ghaziabad में अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए गया अभियान

 गाजियाबाद में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जनपद के आबकारी निरीक्षको द्वारा मदिरा की दुकानों एवं दुकानों के नज़दीक स्थित ढाबों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सिद्धार्थ विहार विजय नगर स्थित देशी ढाबा पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त करन सिंह पुत्र भोरी सिंह नि0 मकान नं0 217, सुन्दरपुरी विजयनगर को 25 पौवे देशी शराब मिस इंडिया के साथ गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना विजय नगर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। अन्य आबकारी निरीक्षकों द्वारा जिले की मदिरा की दुकानों पर निरीक्षण के दौरान स्टॉक का मिलान किया गया एवं बोतलों पर चस्पा क्यूआर कोड स्कैन किया गया जिसमें किसी भी तरह की अनियमितता नहीं पाई गई। विक्रेताओं को नियमानुसार दुकान संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में सेक्टर-03 लोनी के समस्त अनुज्ञापियों की एक मीटिंग क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग के दौरान समस्त अनुज्ञापियों को मदिरा की समस्त दुकानों का संचालन नियमानुसार करने हेतु निर्देशित किया गया। विदेशी मदिरा एवं बियर के दूसरी तिमाही के बकाया राजस्व का समयानुसार उठान करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान ही समस्त अनुज्ञापियों से कहा गया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना यदि उन्हें प्राप्त होती है तो तत्काल आबकारी विभाग को उपलब्ध कराएं। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ