Ghaziabad : आई0टी0एस0 काॅलेज ऑफ फार्मेसी, मुरादनगर, ने वायटल्स वेलबीइंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के साथ एक दीर्घकालिक परामर्श परियोजना के लिये एक समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) पर हस्ताक्षर किये।* वायटल्स वेलबीइंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंज्यूमर हेल्थकेयर कंपनी है जो उपभोक्ता के स्वास्थ्य संबंधी जीवन के गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती है।
दोनों पक्षों ने एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये। श्री मनीष निगम, सी0ई0ओ0 वायटल्स ने डाॅ0 एस0 सदीष कुमार, निदेशक, आई0टी0एस0 फार्मेसी कॉलेज के साथ अनुसंधान परियोजना के प्रमुख सदस्यों सुश्री स्निग्धा भारद्वाज (प्रधान अन्वेषक), सहायक प्रोफेसर, आई0टी0एस0 कॉलेज आफ फार्मेसी, डाॅ0 सोनम भाटिया, मेडिकल अफेयर्स मैनेजर, वायल्टस और डाॅ0 इकबाल अहमद, आर0 एंड डी0 मैनेजर, वायटल्स की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन साझा किया।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य सदस्यों में श्री सुमित तिवारी (रणनीति और व्यापार विश्लेषक), श्री जितिन बहल (आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधक), सुश्री पावनी कौल (उत्पाद प्रबंधन और विपणन) वायटल्स शामिल है, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद, दोनो पक्षों ने एक-दूसरे को बधाई दी और इस तरह की और अधिक शोध परियोजनाओं पर अमल करने की उम्मीद जतायी।
आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डाॅ0 आर0पी0 चड्ढा और वाइस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने डाॅ0 एस0 सदीष कुमार और सुश्री स्निग्धा भारद्वाज को परियोजना लाने में उनके जबरदस्त प्रयासों के लिये बधाई दी और भविष्य में ऐसे कई प्रोजेक्ट प्राप्त करने के लिये उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
0 टिप्पणियाँ