Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

Ghazibad: आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, में 10 अक्टूबर, 2022 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसका विषय ‘‘एंसूरिंग मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग फॉर आल बीकम्स ए ग्लोबल प्रायोरिटी‘‘ था। 
मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन की वजह से दुनिया में बहुत सारे लोग सोशल स्टिग्मा, डिमेंशिया, हिस्टीरिया, एग्जाइटी आत्महीनता जैसी कई तरह की दिक्कतों और मानसिक बीमारियों से जूझ रहे है। इन दिक्कतों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। जिससे लोग मानसिक दिक्कतों और बीमारियों के प्रति जागरूक हो और समय रहते अपना इलाज करवा सकें।

इस मौके पर संस्थान की डेन्टल ओ0पी0डी0 मे आये मरीजों को अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, इससे जुड़े कुछ मुद्दों और इसे बनाये रखने के लिए क्या अपनाना चाहिए के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही संस्थान द्वारा रिश्तल, गाजियाबाद में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जहां मरीजों को पैम्फलेट वितरण और अच्छें मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

इसके साथ ही श्री सोमदेब माजी, मनोवैज्ञानिक सामाजिक कार्यकर्ता, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, सी0एम0ओ0 कार्यालय, गाजियाबाद के द्वारा एक व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल और मानसिक संतुलन बनाये रखने के बारे में जागरूक किया। इस व्याख्यान में संस्थान के सभी दंत चिकित्सक और छात्रों ने भाग लिया और इस बात पर संजीदा रहे कि हम एक अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बनाए रख सकते है। अंत में इंटरैक्टिव सत्र हुआ जिसमें सभी प्रश्नों के जवाब डॉ0 सोमदेब माजी द्वारा बहुत अच्छे से दिए गये।

इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ