दिल्ली-मेरठ, हाईवे स्थित आई0टी0एस0 कॉलेज मे दिवाली के अवसर पर उत्साहपूर्ण दिवाली मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन 20.10.2022 को आई0टी0एस0 हैल्थ एंड एलाईड साइंसेज के द्वारा किया गया। फिजियोथैरेपी, बायोटेक्नोलॉजी और फार्मेसी विभागों के छात्रों ने मेले का आनंद लेने के लिए मेहमानों का अलग-अलग चीजों की पेशकश करने के लिए कई तरह के स्टॉल और हस्तशिल्प के स्टॉल लगाये। खाद्य स्टॉलों मे लस्सी, भेलपुरी, गोलगप्पे, मोमोज, पिज्जा, छोले चाट, फ्रूट शेक व अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न पेय जैसे कोल्ड कॉफी, शेक, काहवा, शरबत आदि के स्टॉल भी लगाए। सभी छात्रों एवं फैकल्टी मेंबर ने स्टाल का आनंद लिया। तृतीय वर्ष की पूजा एवं अंजलि बैंसला ने स्पेशल लस्सी का स्टाल लगाया, जिसकी सभी ने सराहना की।
फिजियोथैरेपी के छात्रों हाल ही में आविष्कार की गई खाद्य किस्म को ध्यान मे रखते हुये लोगों को नाईट्रोजन बिस्किट और नाईट्रोजन वेफर्स को खाने की चुनौती को स्वीकारने का मौका दिया। लोगों को इस नये खाद्य पदार्थ को आज़माना दिलचस्प लगा। खेल स्टॉलों में गिलास के पिरामिड को गेंद से गिराना, रिंग गेम, डार्ट गेम आदि शामिल थे।
खेल के विजेताओं को विभिन्न पुरस्कार भी दिये गये। लोगों ने हस्तशिल्प के स्टॉलों से बहुत खरीदारी की जिसमें हाथ से बने दीया, मोमबत्तियां, बंधनवार, ग्रीटिंग कार्ड, लालटेन आदि शामिल थे।
सभी छात्रों ने श्री अर्पित चढडा वाईस चेयरमैन आई0टी0एस0 दी-एजूकेशन ग्रुप को त्योहार का आनंद लेने और अपने कौशल को बढ़ाने का अवसर देने के लिए धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ