Hot Posts

6/recent/ticker-posts

16 अक्टूबर दिन रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतों में शुमार गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी का 56 वां जन्मदिन खेकड़ा में बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया जायेगा

प्रसिद्ध जैन संत सरस्वती माताजी के जन्मदिन की सभी तैयारियां पूर्ण

- गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के जन्मदिन के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण और जैन धर्म से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां रहेंगी उपस्थित 
बागपत, उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतों में शुमार गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी का 56 वां जन्मदिन 16 अक्टूबर दिन रविवार को जनपद बागपत के खेकड़ा नगर में बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया जायेगा। खेकड़ा से बड़ागांव वाली रोड़ की रेलवे क्रांसिंग के निकट स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम में इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण और जैन धर्म से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहेंगी। गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के जन्मदिन के दिन धाम में माँ पद्मावती जी की भक्तिमय आराधना की जायेगी, जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार जैन साहिब म्यूजिकल ग्रुप, साक्षी संदीप साहनी, मयूर जैन सहित अनेकों कलाकार भक्तिमय भजनों के माध्यम से माँ का गुणगान करेंगें। कार्यक्रम के आयोजनकर्त्ता श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती दिगम्बर जैन मन्दिर समिति खेकड़ा, सकल दिगम्बर जैन समाज खेकड़ा, बागपत, मेरठ, दिल्ली, सोनीपत जनपदों सहित अनेकों जनपदों के जैन समाज के संगठनों द्वारा गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ