Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस मोहन नगर में 19वे एम बी ए बैच के प्रतिभागियों हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम " आरंभ-2022 " का आयोजन

Ghazibad: आई टी एस मोहन नगर में  19वे एम बी ए (2022 -24) प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया । ओरिएंटेशन प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मि मुदित अग्रवाल, फाउंडर एंड सी ई ओ, एग्रीम टेक सर्विसेज एंड एक्स सी आई ओ उफलेक्स , गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि नीरज मलिक , चीफ बिज़नेस ऑफिसर , अपटेक लि , सी ई ओ परसु एड एवं मिस रिमिशा शाहिद, असिस्टेंट डायरेक्टर, एच आर- अकुइटी नॉलेज पार्टनर्स, आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, आई टी एस मोहन नगर के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई तथा एम बी ए के चेयरपर्सन डॉ सुनील कुमार यादव द्वारा पारम्परिक दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न किया गया 



उद्घाटन अवसर पर डॉ वी एन बाजपेई ने सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित एवं समर्पित होकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चेयरपर्सन डॉ. सुनील कुमार यादव ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की।  
  इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने प्रतिभागियों के उच्चतम प्रदर्शन एवं सफलता की कामना की साथ ही नव प्रवेशी प्रतिभागियों से उन्हें अपने शिक्षक, माता पिता एवं ईश्वर के पति आस्था रखने की सलाह दी। 

गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि नीरज मलिक ने सफल प्रोफेशनल एवं उद्यमी बनने हेतु आवश्यक प्रबंधकीय गुणों को विकसित करने हेतु प्रेरित किया। मिस रिमिशा शाहिद ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु लिसनिंग स्किल, सोशल स्किल एवं ट्रासफेरेबल स्किल के महत्व पर चर्चा की। मुख्य अतिथि मि मुदित अग्रवाल ने सफल बिज़नेस प्रोफेशनल के लिए आत्मविश्वास के साथ विपरीत परिस्थियों में भी कुशलता पूर्वक लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। 


  यह कार्यक्रम 15 /10/2022 तक आयोजित किया जायेगा। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग एक्सरसाइजेज एवं कॉरपोरेट टॉक्स विषयों पर वार्ता आयोजित किये जाएंगे साथ ही उनके सर्वांगीण विकास हेतु उनका उचित मार्गदर्शन किया जायेगा।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ