गाजियाबाद। बुद्धवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिवाजी नगर द्वारा विजयादशमी के सुअवसर पर शस्त्र पूजन एवं वैशाली सेक्टर-5, रामप्रस्था क्षेत्र में भव्य पथ संचलन निकाला गया, जिसमें 150 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। इस मौके पर मुख्य वक्ता विकास, महानगर सह कार्यवाह रहे, जिन्होंने आज के समय में संघ के महत्त्व को बताया। कार्यक्रम में सह संघचालक नीरज, कार्यवाह समीर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समाज के लोगों के साथ-साथ स्थानीय पार्षद मधु सिंह तथा पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार सिंह ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं सभी गाली-चौराहों पर पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर पार्षद मधु सिंह के साथ भाजपा नेता वार्ड अध्यक्ष राजीव शर्मा, वार्ड सचिव गीता भाटी, कुमार संजय सिंह, इंदू नौटियाल, अंजलि ज्वेल, सविता गुसाईं, संदीप मिश्रा, पुष्पेंद्र जैन, खेम सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ