Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट के पीजीडीएम प्रतिभागियों हेतु इंटरनेशनल एजुकेशन टूर का आयोजन

Ghazibad: आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर ग़ज़िआबाद के पीजीडीएम प्रतिभागियों हेतु इंटरनेशनल एजुकेशन टूर का आयोजन  28/9 /2022 से 3 /10 /2022 तक किया गया। इसमें कुल 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों ने इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा दो ग्रुपो में क्रमशः 28 एवं 29 सितम्बर 2022 को यु ए ई के लिए प्रस्थान किया और दुबई, अबु धाबी एवं शारजाह के प्रमुख दर्शनीय स्थलों, सिनर्जी यूनिवर्सिटी, मीडिया प्रोडक्शन होउसे एवं बुर्ज खलीफा का दौरा किया। प्रथम ग्रुप प्रो शिखा अग्रवाल एवं द्वितीय ग्रुप डॉ डी के पांडेय के संरक्षण में भेजा गया।
इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयर मैन डॉ आर पी चड्ढा ने सभी प्रतिभागियों के शुभ एवं सुरक्षित यात्रा की शुभकामना दी। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा सभी छात्रों को मनोरंजन के साथ ज्ञान अर्जन करने के महत्वपूर्ण टिप्स भी साझा किये। 


 इस अवधि में प्रतिभागियों ने बिभिन्न प्रकार के शैक्षणिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक गतिबिधियो में हिस्सा लिया साथ ही मिडिल ईस्ट के इन विकसित देशो के एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर का मुआयना किया। आई टी एस की यह परंपरा 2012 से लगातार चली आ रही है जिसमे प्रत्येक वर्ष विभिन्न निकायों के छात्र हरेक वर्ष इंटरनेशनल एजुकेशनल टूर पर विदेश भ्रमण के लिए जाया करते है। दुबई के आलिशान इमारतों एवं दर्शनीय स्थलों के अलावा जमायरा बीच के नज़ारे का आनंद उठाया साथ ही डेजर्ट सफारी एवं शो क्रुज का आनंद भी उठाया। इन लोगो ने मॉल दुबई में घूमने और खरीददारी का लुफ्त उठाया। सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित और प्रसन्न थे। आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में फ्री लैपटॉप एवं जबरदस्त प्लेसमेंट के अलावा हरेक साल इंटरनेशनल एजुकेशन .टूर 
 का प्रावधान भी एक बड़ा आकर्षण है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ