Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खालसा हेल्प इंटरनेशनल के सीईओ गुरप्रीत सिंह रम्मी (ऑक्सीजन मैन) के जन्मदिन पर सीएमओ गाजियाबाद ने किया वन डे केयर यूनिट सेंटर का उद्घाटन

गाजियाबाद कोरोना महामारी के समय से गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इंदिरापुरम और खालसा हेल्प इंटरनेशनल के सीईओ गुरप्रीत सिंह रम्मी का नाम सभी के लिए संकटमोचक बनकर सामने आया। 
 गुरुद्वारे की ओर से कोरोना मरीजों के लिए 'ऑक्सीजन लंगर' शुरू किया गया इसकी चर्चा पूरे देश में ही नहीं विदेशों में भी हुई इसके बाद गुरप्रीत सिंह रम्मी को ऑक्सीजन मैन के नाम से जाना जाने लगा।
गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया कि जब 2019 में कोविड-19 की शुरुआत हुई भारत में इसके मरीजों की संख्या बढ़ने लगी तब हमने खालसा हेल्प की स्थापना की और जरूरतमंद लोगों को लोगों की मदद करने का काम आरंभ किया। खालसा हेल्प के माध्यम से राशन, कपड़े-जूते गैस सिलेंडर तथा आर्थिक तौर पर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया। 
जब मरीजों की संख्या बढ़ने लगी तब सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया लॉकडाउन के समय लोगों को ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी उस वक्त गुरुद्वारा श्री सिंह सभा इंदिरापुरम ने गुरुद्वारे की डिस्पेंसरी के माध्यम से लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराई तब से इस डिस्पेंसरी में मरीजों का आना बढ़ गया जिसको देखते हुए यहां पर वन डे यूनिट निर्माण किया। अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में मरीजों को चिकित्सा व दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। सीएमओ गाजियाबाद डा. भवतोष शंखनाद ने वन डे केयर यूनिट का रिबन काटकर उद्घाटन कर निरीक्षण किया तथा सरकार की ओर से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं खालसा हेल्प इंटरनेशनल के सीईओ गुरप्रीत सिंह रम्मी, एसएस घइ, इंदर खुराना, अजीत सिंह चड्ढा, डॉ गौरव मेडिकल हेड खालसा, डॉक्टर समीर सिंह वल, डॉक्टर वंदना गोयल, डॉक्टर रहमान, डॉक्टर मंजू जा, डॉ इंद्रजीत, डॉ अनीमा मिश्रा, डॉ प्रीति गुप्ता, डॉ अंचल, डॉक्टर आशीष चौहान, डॉक्टर निगम डॉ मीनाक्षी अग्रवाल, आयुष चंद्रा, आशीष कॉल, डॉ रीना व मेडिकल स्टाफ से दीपा मराठी, सुमन कश्यप, प्रियंका, भावना ढिल्लों करनजीत सिंह, दयाल शर्मा मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ