Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमति अलका अग्रवाल (प्रबंधक मेवाड़ कॉलेज) द्वारा दीप प्रज्वलित व आरती कर मंचन प्रारंभ किया

Ghazibad:  रामायण कला संगम समिति द्वारा रामलीला मैदान लाजपत नगर में श्री रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि पं परवेश दत्त भारद्वाज (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ) एवम वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमति अलका अग्रवाल (प्रबंधक मेवाड़ कॉलेज) द्वारा दीप प्रज्वलित व आरती समारोह एवं मंचन का प्रारंभ कर कमलों द्वारा आरंभ किया गया।
रामलीला के शुभारंभ में ,रावण का दरबार उसकी रानी मंदोदरी की उपस्तिथि में लगा फिर हनुमान जी द्वारा लंका में सीता माता की खोज करते वक्त अशोक वाटिका में प्रवेश और रावण सीता का स्वाद हनुमान जी द्वारा सुनना फिर माता सीता को श्री राम जी की निशानी देकर अपना परिचय देना इसके पश्चात भूख लगने पर हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ना और अक्षय कुमार को स्वर्ग पहुंचाना फिर मेगनाथ द्वारा ब्रह्मास्त्र के माध्यम से हनुमान जी को बंधी बना कर लंका में रावण के दरबार में उपस्थित कर रावण और हनुमान जी में संवाद फिर हनुमान जी की पूछ में आग लगाना और हनुमान जी द्वारा लंका का दहन करने तक का वर्णन हुआ।

इस उपलक्ष में उपस्थित रामायण कला संगम समिति के (अध्यक्ष) श्री विक्रम सिंह बैंसला, पुष्कर गुप्ता (उपाध्यक्ष), अशोक चौधरी (महासचिव), केके सिंह व सालिकराम सिंह (सचिव), विजेंदर चौधरी (लीला प्रभारी), अनिल सिरोही, अभिमन्यु मिश्रा, आशीष पंडित (मेला प्रभारी), प्रशांत पटेल, रवि शंकर, विनय कुमार (संगठन मंत्री) 
हमारे (संरक्षक) देवेंद्र त्यागी जी व नीटू चौधरी जी की देख रेख में अन्य समिति के सदस्यगणों और क्षेत्रवासियों एवम समाजसेवियों के सहयोग से सफलता पूर्वक मंचन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ