गाजियाबाद: लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्रवासियों के साथ मनाया छठ महापर्व । पूर्वांचल छठ पूजा समिति ,संतोष बिहार सेवा समिति ,पूर्वांचल एकता मंच के दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
लोनी शहर की विभिन्न कालोनियों में डीएलएफ, एसएलएफ ,सोनिया विहार, बंद फाटक ,राहुल गार्डन, राम विहार ,विकास कुंज, अमित विहार,यमुना के घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त किया गया।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया तथा विधि विधान से क्षेत्रवासियों के साथ पूजा अर्चना की तथा छठ मैया से समस्त क्षेत्र में सुख शांति मंगल की कामना की ।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लोनी क्षेत्र में पूर्वांचल समाज का एक बहुत ही बड़ा तबका रहता है जोकि इस लोकआस्था के छठ महापर्व को बहुत ही उल्लास और धूमधाम से मनाता है सभी व्रतधारी शाम के समय जल में खड़े होते हैं तथा अगले दिन सुबह उगते सूरज को जल देकर व्रत पूर्ण करते हैं हम सभी और हमारा परिवार आप सभी लोगों को छठ महापर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देता है तथा छठ मैया से मंगल कामना करता है की लोनी क्षेत्र में सुख शांति बनी रहे तथा सभी लोग सुख शांति से रहे ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने भी अपने विचार रखे तथा सभी छठ व्रतियों को उनके व्रत पूर्ण होने के लिये मंगल कामना की तथा सभी को जानकारी देते हुए बताया कि लोनी नगर पालिका के द्वारा हर बार की तरह इस बार भी सभी व्रत रखने वालों के लिए स्थाई व अस्थाई छठ घाटों का निर्माण कराया गया तथा सभी जगह पर साफ-सफाई लाइटिंग वह सजावट का ध्यान रखते हुए तथा प्रशासन के साथ तालमेल बनाते हुये सुरक्षा की भी भरपूर व्यवस्था की गयी है तथा यह महापर्व क्षेत्र में बहुत ही शांति के साथ मनाया जा रहा है । और हम आप लोगों से वादा करते हैं कि आने वाले समय में लोनी नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थानों पर स्थाई छठ घाटों का निर्माण कराया जाएगा जिससे कि लोगों को पूजा पाठ करने में अत्यधिक भीड़ भाड़ ना मिले सभी लोग अच्छे से पूजा -पाठ कर सके ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मदन भैया, सभासद मनीष ठाकुर,मेनपाल अधाना, राधा रमन झा, अमित तोमर, विजय कुमार कठेरिया, विजय कुमार मिश्रा, डीके गुर्जर ,संदीप बंसल ,रोहित पहलवान, मंगल ,किशोर ,अजयवीर, नरेश कुमार , राकेश कुमार ,सचिन पवार, तारकेश्वर कुशवाहा कृष्णा प्रसाद रामरक्षा संतोष श्रीवास्तव घनश्याम श्रीवास्तव संजय तिवारी सीताराम जी अतुल मिश्रा अशोक मिश्रा रामानुज चौबे,परमेश्वरी ,मालती, कमला देवी ,लक्ष्मी देवी ,रूबी, रीना ,सुशीला देवी , निर्मला, बिध्या, बीना देवी ,सुन्दरी सहित हजारों की संख्या मे छठ प्रेमी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ