Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सूचना के अधिकार के ताक पर रख बेसिक शिक्षा कार्यलय नहीं देता जवाब उड़ा रहा है धज्जियां



गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा मांगी गई सूचना का बीएसए कार्यलय ने नही दिया जबाब

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार ( आरटीई ) के तहत चयनित बच्चों के दाखिले के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा कार्यलय से 6 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सूचना मांगी थी लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय ने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 को ताक पर रख कर 4 महीने बीत जाने के बाद भी गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को सूचना उपलब्ध नही कराई । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि आरटीई के दाखिले शिक्षा अधिकारियों के लिए सर दर्द बने हुये है बेसिक शिक्षा कार्यलय ने निजी स्कूलों द्वारा बच्चों को दाखिला नही दिए जाने पर तीन बार चेतावनी नोटिस भेजे गए थे लेकिन ये नोटिस सार्जवनिक नही किये गए थे इन नोटिसो की सत्यता जानने सहित 6 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सूचना मांगी थी लेकिन बेसिक शिक्षा कार्यलय ने जीपीए द्वारा आरटीआई के माध्य्म से मांगी गई सूचना का जबाब नही दिया क्योकि उनको डर था कि उनकी पोल खुल जायेगी यह सरासर जन सूचना अधिकार 2005 का हनन है जीपीए द्वारा निम्न बिंदुओं पर सूचना मांगी गई थी 

1 . शिक्षा सत्र 2022-23 में आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों का प्रवेश नही लेने पर जिले के कितने निजी स्कूलों को चेतावनी पत्र जारी किया गया चेतावनी पत्र जारी करने की तिथि सहित पूर्ण विवरण सहित छायाप्रति देने की कृपा करें ।

2 . शिक्षा सत्र 2022-23 में आरटीई के एडमिशन नही देने पर जिले के कितने स्कूलो को मान्यता रद्द करने का चेतावनी पत्र जारी किए गए पत्र जारी करने की तिथि सहित पूर्ण विवरण देते हुये छाया प्रति देने की कृपा करें ।

3 . शिक्षा सत्र 2022-23 में आरटीई के तहत कितने बच्चे स्कूलो में प्रवेश के लिए चयनित हुये स्कूलो के पूर्ण विवरण सहित चयनित बच्चों की संख्या ( बालक / बालिका ) की सूची की छाया प्रति देने की कृपा करें ।

4 . शिक्षा सत्र 2022-23 में कितने बच्चों का एडमिसीन किन किन स्कूलो में जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सुनिश्चित कराया जा चुका है पूर्ण विवरण सहित छाया प्रति देने की कृपा करें ।

5 .शिक्षा सत्र 2022-23 में आरटीई के प्रवेश नही देने पर चेतावनी पत्र जारी करने के बाद भी प्रवेश नही देने वाले निजी स्कूलों की पूर्ण विवरण सहित सूची देने की कृपा करें 

6 . क्या जिले के सीबीएसई के निजी स्कूल जिला बेसिक शिक्षा कार्यलय , गाजियाबाद के नियंत्रण से बाहर है जबाब हा अथवा ना कि स्थित में पूर्ण साक्ष्य सहित विवरण देने की कृपा करे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ