Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिविल डिफेंस ने अग्निशमन आग से बचाव का मॉक ड्रिल का आयोजन किया

ghazibad:  नागरिक सुरक्षा कार्यालय हिंडन प्रभाग राजेंद्र नगर कार्यालय में अग्निशमन आग से बचाव का  मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।
सिविल डिफेंस हिंडन गाजियाबाद द्वारा  समय-समय पर अपने स्वयं सेवकों एवं वार्डनो को वर्तमान एवं भविष्य की संभावित एवं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने एवं समाज में शांति , यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में शासन एवं प्रशासन को सहयोग देने के उद्देश्य से प्रशिक्षण, नवीन भर्तियां एवं मॉक ड्रिल जैसे अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए सिविल डिफेंस के हिंडन प्रभाग राजेंद्र नगर कार्यालय में दिनांक 10 अक्टूबर 2022 से 13 अक्टूबर 2022 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।  मॉक ड्रिल में अचानक आग लगने पर उस को काबू करने के फायर एस्टिंगशसर ,स्ट्रिपपंप व अन्य विधियों से आग पर काबू पाने के विभिन्न उपयोगी तरीके का प्रदर्शन किया गया, व अनेकों आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने का प्रदर्शन किया गया यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गाज़ियाबाद जिले के  उप नियंत्रक श्री अशोक गौतम  के निर्देशानुसार श्री संजय गर्ग  सहायक उप नियंत्रक के द्वारा  ,श्री ए के जैन डिवीजनल वार्डन ,श्री ए के ठाकुर डिप्टी डिवीजनल वार्डन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ चार दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत दिनांक 13/10/2022 को मॉक ड्रिल में सबसे प्रशंसनीय कार्य यह था कि यह समस्त कार्य प्रैक्टिकल के तौर पर नवनियुक्त फायर फाईटर  से ही करवाया गया ताकि वे परिस्थिति का सामना कर सकें व अन्य को भी जागरूक कर सकें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनेकों वार्डन एवं स्वयंसेवकों  ने अपना अमूल्य सहयोग दिया । जिसमें मुख्य रूप से घटना नियंत्रण अधिकारी श्री नितिश सिंह , गुलाम रसूल, विनोद शर्मा, किशोरी लाल,सैक्टर वार्डन अनिल सिंह, प्रेम सिंह , सुनीत खुराना, कपिल देव,अनमोल शर्मा,अतुल पाठक, राकेश ठाकुर, अपूर्व सक्सेना,, अमित किशोर , आमिर खान ,योगेंद्र , महेश , मुनफेदन,संध्या, अरविंद , दिनेश , करुणेश मिश्रा,व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ