नालो के गंदे पानी से बनें तालाब के किनारे पर स्थित ही न्यू डिफेंस कॉलोनी है,
गंदे पानी के तालाब में तब्दील हो गए जमीन में मच्छर पनप रहे हैं तो लोग बदबू से भी परेशान है। न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी ओमकार सिंह फौजी का कहना है कि लोगों ने शिकायतें तक कर दी हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। जगह - जगह बने कचरा व गंदगी का पर्याय लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा परेशानी अब गन्दा पानी सड़ांध मारने लग गया है। गंदे पानी में मच्छर पनप कर बीमारी फैला रहे हैं। पिछले साल इस पानी में डूब कर दो बच्चों की मौत हो चुकी है, कई बार जानवर इसमें फंस जाते हैं जिसको लोग मुश्किल से निकाल पाते हैं लोग परेशान हैं, लेकिन ज़िम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता।
इस गंदे पानी से बने तालाब के बारे में यहां के निवासियों ने नगर निगम से गंदे पानी के निस्तारण और यहां छोड़े जाने वाले नालो को बंद करने के लिए इसकी शिकायत की नगर निगम इस जमीन की सफाई से अपना पल्ला झाड़ते हुए इस जमीन को उत्तर प्रदेश आवास विकास का बता दिया, जब यहां के निवासियों ने इस बारे में उत्तर प्रदेश आवास विकास को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई तो आवास विकास ने अपने जवाब देते हुए लिखा कि
हिंडन सिविल टर्मिनल गाजियाबाद के समीप स्थित सिकन्द्रपुर गाँव के पास पानी भर जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई है। प्रश्नगत शिकायती पत्र के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि योजना में ड्रंक ड्रेन के नाले का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। जिस पर वर्तमान में कार्यवाही कराई जा रही है सक्षम स्तर से अनुमति प्रदान होते ही शीघ्र अग्रिम कार्यवाही कराई जायेगी जबकि कई महीने की जाने के बाद ही अभी कुछ नहीं हुआ अब प्रश्न यह उठता है कि इसका काम कब होगा जबकि
आवास विकास का कहना है कि आवास विकास परिषद (आविप) शीघ्र ही हिंडन एयरपोर्ट के पास 345 एकड़ जमीन पर सिकंदरपुर योजना को विकसित करेगा। दिल्ली-वजीराबाद रोड से एयरपोर्ट जाने के बीच खाली पड़ी 220 एकड़ जमीन पर 13 आवासीय सोसायटियां बसाई जाएंगी। बाकी 125 एकड़ जमीन पर आविप सोसायटी, पार्क, क्लब, ग्रीन बेल्ट, प्ले ग्राउंड आदि बनाएगा। सीवर और पेयजल लाइन बिछाने से काम शुरू किया जाएगा।
जबकि आविप ने यह जमीन 1998 में अधिग्रहित की थी। उस समय यह काफी वीरान इलाका था। अब यहां एयरपोर्ट बन गया है। एयरपोर्ट से उड़ान चालू होने चुकी है। इससे जमीन की कीमतें बढ़ी हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसका लेआउट प्लान काफी पहले मुख्यालय को भेजा गया था। अब मुख्यालय ने प्लान को स्वीकृत दे दी है। सहकारी आवास समितियां भी सोसायटी के जल्द निर्माण को इच्छुक हैं। आविप भी योजना बना रहा है।
बस अड्डा, कामर्शियल इलाका, पार्क, क्लब, ग्रीन बेल्ट, प्ले ग्राउंड, रेस्ट हाउस आदि बनाया जाएगा। सीवर और पेयजल लाइन बिछाने से काम शुरू किया जाएगा।
न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी समाजसेवी ओंकार सिंह फौजी का कहना है कि अगर जल्द ही इस गंदे पानी के निस्तारण नहीं किया गया तो यहां के निवासी प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन व अनशन करने को मजबूर होंगें।
0 टिप्पणियाँ