Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईश्वर मावी ने बताया कि जब नेताजी ने कहा कि अब मुझे आप लोगों से पूछ कर जाना पड़ेगा कि किसके यहां जाना है और किसके यहां नहीं।

Ghazibad: भाजपा नेता ईश्वर मावी ने मुलायम सिंह यादव जी से जुड़ी हुई यादों को हमसे साझा करते हुए बताया कि जब वह समाजवादी पार्टी में थे तो नेताजी को उनके यहाँ भांजे के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने के लिए 15 मार्च 2003 को लोनी आना था 
इस बात की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के कई स्थानीय नेता उन्हें मेरे यहां आने से रोकने के लिए नेताजी के दिल्ली स्थित कृष्णा मेनन आवास पर पहुंच गए और उनसे अपना कार्यक्रम बदलने का अनुरोध किया उनकी इस बात पर नेताजी बहुत नाराज हुए और उनसे कहा कि अब मुझे आप लोगों से पूछ कर जाना पड़ेगा कि मुझे किसके यहाँ जाना है और किसके यहाँ नहीं।
नेताजी ने उन नेताओं से कहा कि आप सभी ईश्वर मावी के यहां पहुंचो मैं भी पहुंच रहा हूं इतना सुनते ही वह सभी नेता सकपका गए उन्होंने अपनी बात कटते देख कर कहा कि ठीक है नेताजी हम चल रहे हैं पर आपकी गाड़ियाँ हमारे पीछे चलेंगी नेताजी ने उनसे कहा कि नहीं हम वहां से चलेंगे जहां से ईश्वर मावी लेकर चलेगा और फिर नेताजी ने मुझसे कहा की ईश्वर तुम अपनी गाड़ी आगे करो हमने अपनी गाड़ी आगे की और उन्हें गोल चक्कर लोनी बॉर्डर से होते हुए अपने आवास पर लेकर पहुंचे।
नेताजी के लोनी पहुँचने पर दर्जनों स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत किया।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि नेताजी से जुड़ी हुई ऐसी सैकड़ों यादें हैं जिन्हे याद करते हुए मन भावुक हो जाता है उन्होंने बताया कि नेताजी ने 2007 में उन्हें खेकड़ा विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया और 2009 में पार्टी का ज़िलाध्यक्ष बनाया।
ईश्वर मावी ने कहा कि नेताजी अपने कार्यकर्ताओं से बहुत लगाव रखते थे नेताजी अपने कार्यकर्ता के सम्मान के लिए बड़े नेताओं से भी लड़ जाते थे नेताजी का यही अपनापन कार्यकर्ताओं को उनसे जोड़ कर रखता था।
 भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि नेताजी की कमी शायद ही भारतीय राजनीति में पूरी हो पाए उनके निधन के बाद समाजवाद के एक युग का अंत हो गया है ईश्वर मावी ने कहा कि नेताजी के बारे में जितना लिखो उतना कम है उन पर लिखने के लिए शब्द भी कम पड़ जाएँगे, नेताजी लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ