ghazibad: आई0 टी0 एस - दि एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित आई0 टी0 एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में बी0 फार्म0 प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, शिक्षकों व छात्रों के द्वारा राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।
मिस0 संज्ञा दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम को नव प्रवेशित प्रथम वर्ष के एकीकरण की शुरुआत, सांस्कृतिक और सामाजिक माहौल में स्थानांतरित करने के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में संस्थान के निदेशक डा0 एस0 सदीश कुमार ने कहा कि चूंकि प्रत्येक रोगी व्यक्ति को दवाई की आवश्यकता हैं अतः छात्र नई दवाओं की खोज करके समाज की सेवा कर सकते हैं।उन्होने बताया कि आज कल फार्मेसी क्षैत्र में आई0 टी0 के क्षेत्र से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम के दौरान श्री अर्पित चढ्ढा वाईस चेयरमैन, आई0 टी0 एस-दी एजुकेशन ग्रुप ने कहा की संसस्थान मे छात्रों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगीं। उन्होंने बताया कि बीता हुआ समय वापस नहीं आता है अतः समय का सदुपयोग करना चाहिए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 वी0 कलाइसेलवन सीनियर प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर, इंडियन फार्मास्कोपिया कमीशन ने छात्रों को दवाइयों के दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा दवाइयों के दुष्प्रभाव को कम करके नई दवाईया बनाने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम के अवसर मि0 गौरव चौधरी ने छात्रों को ओरियंटेशन कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया तथा छात्रों को फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में बतायां।
इस अवसर पर आई0 टी0 एस - दी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा0 आर0 पी0 चढ्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री आर्पित चढ्ढा ने कहा कि इस का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के हिस्से के रूप में आयोजित गतिविधियों के माध्यम से स्नातक छात्रों और उनके माता-पिता दानों को परिसर में समायोजित करने में मदद करना है।
इस कार्यक्रम का संचालन मिस0 आंचल व संयोजन डा0 मनोज कुमार शर्मा ने किया।
0 टिप्पणियाँ