Ghazibad: आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर में संस्थान के चाणक्य ऑडिटोरियम में "एच आर ट्रांसफॉर्मेशन इन अजाइल बिजनेस एनवायरमेंट" विषय पर एच आर कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा अक्विल बुसराई, सी ई ओ, अक्विल बुसराई कंसल्टिंग, गेस्ट ऑफ ऑनर मि रजनीश जुल्का, हेड ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स, पीटी पंका अमरा उटामा, आई टी एस- द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, डायरेक्टर (पी आर) श्री सुरेन्द्र सूद, संस्थान की निर्देशिका डा तिमिरा शुक्ला, पी जी डी एम चैपर्सन डा अनुषा अग्रवाल एवं कॉनक्लेव कन्वेनर प्रो दुर्बा राय द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ।
उद्घाटन सत्र में सर्व प्रथम आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने कॉन्क्लेव में आये हुए विशिष्ट अतिथियों एवं कॉर्पोरेट जगत के अनुभवी अधिकारियो से ज्ञान अर्जन हेतु प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया साथ ही उन्हें माता - पिता, गुरु और ईश्वर के प्रति सम्मान और श्रद्धा का सन्देश दिया। चीफ गेस्ट डॉ अक्विल बुसराई ने स्पेशलाइज्ड स्किल , री स्किलिंग एवं रीलरनिंग के लिए छात्रों को प्रेरित किया। गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि रजनीश जुल्का ने चेंज मैनेजमेंट के महत्व पर विस्तार से वर्णन किया एवं प्रतिभागियों को सजग एवं सुग्राही बनने और कौशल विकास हेतु प्रेरित किया।
संस्थान की निदेशिका डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं कॉन्क्लेव के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री सुरेंद्र सूद ने एजिलिटी ऑफ़ बिज़नेस एवं एच आर ट्रांसफॉर्मेशन पर अपने विचार साझा किये साथ ही प्रतिभागियों से बदलते हुए परिप्रेक्ष्य में एच आर स्किल के विकास हेतु आह्वान किया। प्रो दूर्बा रॉय ने कॉन्क्लेव के लक्ष्य एवं उसकी रूप रेखा प्रस्तुत की।
आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने इस प्रकार के आयोजन पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा कॉन्क्लेव के सफलता हेतु शुभकामनाये दी।
कॉन्क्लेव दो सत्रों में आयोजित किया गया । प्रथम सत्र "लीडरशिप एंड कल्चर इन अजाइल बिजनेस एनवायरमेंट" विषय पर आयोजित किया गया जिसमे डॉ रूना मैत्रा, फाउंडर एंड डायरेक्टर, पीपल टैलेंट इंटरनेशनल, मि अतुल तिवारी, सी एच आर ओ, स्पाइस मनी, मिस मेघा गुप्ता, डायरेक्टर, फिजेर्वे, मिस रश्मि चौहान, डायरेक्टर एंड हेड, टैलेंट एकविजीशन, रेटगेन, मि अक्षय भार्गव, रीजनल एच आर मैनेजर, डाबर लिमिटेड एवं मिस पारुल अरोड़ा, एच आर मैनेजर, इनोडाटा, आई एन सी ने चर्चा में भाग लिया। द्वितीय सत्र "डिजिटलाइजेशन ऑफ एच आर इन अजाइल बिजनेस एनवायरमेंट' विषय पर आधारित था जिसमे कॉरपोरेट जगत के मि नीरज नारंग, डायरेक्टर - एच सी एम प्रोडक्ट स्ट्रेटेजी, ओरेकल, मि अमित राज, एच आर लीड एपैक, सी बी आर ई , मि प्रणय चायुर्वेदी, हेड आई आर एंड एडमिन, डॉ अमित परिन्जा, डायरेक्टर - ग्लोबल लर्निंग, टाटा कम्युनिकेशन, मि वरिंदर सिंह, चीफ मैनेजर, एच आर, फार्च्यून एवं मि मयंक मिश्रा, ग्रुप ग्लोबल सीनियर एच आर मैनेजर इनब्रीट लोजिस्टिक्स ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित एवं प्रसन्न थे।
0 टिप्पणियाँ