Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ई-कवच पोर्टल पर माह अक्टूबर, 2022 में बच्चों की फीडिग हेतु निद्रेशित किया: विक्रमादित्य सिंह मालिक

 ई-कवच पोर्टल पर माह अक्टूबर, 2022 में बच्चों की फीडिग हेतु निद्रेशित किया: विक्रमादित्य सिंह मालिक


गाजियाबाद:  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पोषण समिति एंव जिला निगरानी समिति की बैठक कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उप मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि चिन्हित समस्त अतिकुपोषित एवं सैम बच्चों को यथा सम्भव एन0आर0सी0 में भर्ती कराया जायें इसके साथ ही शत-प्रतिशत बेड भरे होने चाहिए तथा 100 प्रतिशत बच्चे क्योर होने चाहिए। उन्होंने उप मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि एन0आर0सी0 में सैम बच्चों के ओ0पी0डी0 का रजिस्ट्रेशन एन0आर0सी0 में ही कराया जाये ताकि परिवार के सदस्यों एवं बीमार बच्चों को कोई परेशानी न हो, साथ ही एन0आर0सी0 में उचित प्रबन्धन हेतु केयरटेकर की नियुक्ति एवं एन0आर0सी0 में बेड खाली न रहने के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करें तथा मासिक रूप से अपने स्तर से समीक्षा करें। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा निर्देश दिये गये कि 1105 सैम बच्चों को आवश्यक 05 दवाइयां (आयरन सीरप, एमोक्सीसिलीन, फोलिक एसिड, विटामिन ए एवं मल्टाविटामिन) ए0एन0एम0 के माध्यम से उपलब्ध करायें एवं आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत करे। उन्होंने ई-कवच पोर्टल पर माह अक्टूबर, 2022 में बच्चों की फीडिग हेतु निद्रेशित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में आयरन फोलिक एसिड की गोलिया प्रत्येक बच्चों को खिलाई जाये साथ ही सूचना एच0एम0आई0एस0 पोर्टल पर प्रत्येक माह फीड की जाये। जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा आंगनबाडी केंद्रों को गोद लिया गया है उक्त की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की प्रत्येक माह केन्द्रों का निरीक्षण अवश्यक किया जाए तथा मासिक निरीक्षण करने के उपरान्त निरीक्षण आख्या जिला कार्यक्रम कार्यालय में उपलब्ध कराये तथा आंगनबाडी केन्द्रो के निरीक्षण के समय केन्द्र पर पायी गयी कमियों का यथा सम्भव अपने स्तर से समाधान करें। आंगनबाडी केन्द्रों के सैम-मैम बच्चों को कुपोषण मुक्त कराने हेतु प्रयास करें। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा निगरानी समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आंगनबाडी केन्द्र पर पोषाहार वितरण अपने समक्ष कराये एवं पोषाहार का सत्यापन भी प्रत्येक माह करें। इस अवसर पर बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मण्डल समन्वयक पोषण अभियान गरिमा सिंह के साथ-साथ पोषण अभियान के सहयोगी विभागों तथा जिला निगरानी समिति के अधिकारी उपस्थित रहे। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ