गाजियाबाद : राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को सुलह समझौते के आधार पर कुल 245000 मुकदमों का निस्तारण किया गया। जनपद न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेंद्र कुमार सिन्हा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया।
जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 245000 वादों का निस्तारण किया गया । वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 210 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ जिसमें वर्ष 2013 का प्राचीनतम पारिवारिक वाद का निस्तारण किया गया। मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित कुल 111 मामलों का निस्तारण करते हुए पक्षकारान को लगभग 14275000 रुपए अदा किए जाने के आदेश पारित किए गए। सिविल प्रकृति के वादों का निस्तारण भी इस लोक अदालत में किया गया जिसमें लघु वाद न्यायालय में वर्ष 2012 का प्राचीनतम वाद श्रीमती सीमा सिंह के प्रयास से निस्तारित किया गया। राजस्व विभाग के 210301 वादों को निस्तारित किया गया। उपभोक्ता फोरम के 23 वादों को निस्तारित कर लगभग 9245485 रुपए का जुर्माना वसूला गया। आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के लोन रिकवरी आदि से संबंधित कुल 936 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें लगभग 107400000/रुपए की धनराशि वसूली के आदेश पारित किए गए।
0 टिप्पणियाँ