ghazibad आज वार्ड 93 की जनता अगर इस बार शाहबाज़ चौधरी को चुनती है तो जमीनी स्तर पर विकास हो सकता है, यह बात हम इसलिए कह रहें हैं चूंकि जनता की जुबानी के अनुसार अभी तक के पार्षदों ने सिर्फ अपना विकास तो किया है परन्तु जनता हित से कोसों दूर बने रहे, दूसरी बात एक जो सबसे अहम भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है वह यह है कि, वार्ड 93 की जनता ने पिछले चुनाव में भी शाहबाज़ चौधरी को चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया था, लेकिन वह शायद राजनीति से दूर रहना चाहते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वार्ड की जनता ने उन्हें पक्की राजनीति के लिए आखिरकार तैयार कर ही लिया अब जाहिर तौर पर शाहबाज़ चौधरी ने जनता का मन तो जीता ही होगा क्यों कि आज के बक्त में जनता बहुत जागरूक हो चुकी है, वहीं वार्ड 93 में हमारे संवाददाता ने गहनता से जब वार्ड की जनता से तहकीकात की तो जनता की जुबानी से इस बात का अंदाजा तो हुआ कि शाहबाज़ चौधरी जनता हित के काफी करीब पहुंच चुके हैं, इसीलिए जनता शाहबाज़ चौधरी को चुनने की कवायद में लगी है, आगे आने वाला समय ही इस बात का प्रमाण देगा कि जनता जो कह रही है क्या वह सही है या फिर यह सब हवा हवाई साबित होगा, हालांकि जनता कभी भी किसी की ऐसे ही तारीफों के पुल नहीं बांधा करती।
0 टिप्पणियाँ