Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान एनजीओ ने पॉक्सो जागरूकता की विशाल कार्यशाला का किया आयोजन

गाजियाबाद। विजय नगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में पॉक्सो जागरूकता की विशाल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास के मार्गदर्शन में इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और समाधान अभियान ने मिलकर "चुप्पी तोड़ो हल्ला बोल" कार्यक्रम के अंतर्गत गाजियाबाद में सभी 400 स्कूलों के प्रिंसिपल और नोडल टीचर के लिए पॉक्सो की जागरूकता की कार्यशाला करी।
 कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी सिटी गंभीर सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आशीष पांडे, केंद्रीय विद्यालय के श्री विज व विद्यालय की प्रधानाचार्य विभा चौहान जी सहित कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित थी। यह कार्यक्रम राजकीय कन्या विद्यालय विजयनगर में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने बताया कि राइट टू एजुकेशन से किस तरह से बच्चों की मदद करी जा सकती है। विद्यालय में एडमिशन लेने में और पॉक्सो जैसे गंभीर विषय को जन जन तक पहुंचाने के लिए क्या उपाय किए जाएं, साथ ही जो पोक्सो कमेटी बनी है। उसके बारे में भी उन्होंने सबको बताया जो कि गाजियाबाद में हर स्कूल में बनाई गई है।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक आशीष पांडे ने बताया कि पॉक्सो की कानूनी बारीकियां पता होना जरूरी है,जिससे कि अध्यापक, स्कूल के लोग मुश्किल में ना पड़े। और शीघ्र ही वह हैप्पीनेस के पाठ्यक्रम को स्कूलों में लाने की तैयारी कर रहे हैं।
 यह एक बहुत ही सार्थक प्रयास होगा इसे स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित रहे। समाधान अभियान संस्था के सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अर्चना अग्निहोत्री का मानना है कि अगर बाल और उत्पीड़न को खत्म किया गया तो देश की प्रगति के लिए एक बहुत बड़ा कदम होगा।
 dlsa के सार्थक द्विवेदी ने कहा कि पॉक्सो कानून का ज्ञान होना अत्यंत जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ