Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जंक फूड - स्वाद भी और स्वास्थ्य भी" विषय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन

जंक फूड - स्वाद भी और स्वास्थ्य भी" विषय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन

Ghazibad:  बालदिवस के उपलक्ष में आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय के विभाग बी.एससी.(गृह विज्ञान) और बी.ए. ने संयुक्त रूप से मिलकर "जंक फूड - स्वाद भी और स्वास्थ्य भी" विषय पर आधारित कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया ! कार्यशाला नेस्ले कंपनी के द्वारा सुनियोजित की गई! नेस्ले एक विश्वविख्यात कंपनी है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है, प्रत्येक व्यक्ति इससे परिचित है ! नेस्ले की तरफ से ज्ञान साधन व्यक्ति "विनी भाटिया और उनकी टीम " इस कार्यशाला की संचालक रही, जिसमें उन्होंने प्रदर्शन विधि के द्वारा छात्राओं को सिखाया कि किस प्रकार नेस्ले के विभिन्न उत्पादों का प्रयोग कर व्यंजन को पौष्टिक, सुगंधित, आकर्षित तथा नयापन लाकर और अधिक स्वादिष्ट बनाया जा सकता है! कार्यशाला के समापन पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ.दीपक स्वरुप सक्सेना, प्राचार्य डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना तथा सभी प्रवक्ताओं ने नेस्ले द्वारा आयोजित कार्यशाला की प्रशंसा कर उनके कार्य की सराहना करते हुए कार्यशाला को विराम दिया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ