गाजियाबाद: डीएम राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक विकास कार्यक्रमों की बारीकी से परखी अब तक की कार्यवाही लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के दिए निर्देश समस्त विभागीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी, प्रगति न करने वालों पर होगी सख्त से सख्त कार्यवाही- विक्रमादित्य सिंह मलिक शासन द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों प्रतिनिधियों से जनपद में शासन द्वारा संचालित विकास परियोजनाओं एवं माह अक्टूबर 2022 की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। 37.2 की समीक्षा बैठक में अब तक किए गए विकास कार्यो व राजस्व वसूली की अधिकारियों से आख्या मांगी। समीक्षा बैठक में वित्त, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, राजस्व, भूतत्व एवं खनिकर्म, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, पशु धन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम विकास, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति नगर विकास, खाद्य एवं रसद, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण दिव्यांगजन, महिला कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार वन, दुग्ध विकास, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग बेसिक शिक्षा सहित करीब 37 विभागों से जुड़े कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी। जिसमें कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, राज्य भूजल संरक्षण मिशन, भू माफियाओं तथा अतिक्रमण कर्ताओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही राजस्व वादों के निस्तारण व चकबंदी वादों सहित विभिन्न प्रकार की दैवी आपदाओं से प्रभावित आम व्यक्तियों को कितनी राहत दी गई इस पर चर्चा की गई। इसके साथ ही भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा अवैध खनन परिवहन के मामलों में किए गए प्रवर्तन कार्यों एवं खनन पट्टों की अद्यतन स्थिति के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग से संबंधित स्थानीय स्तर पर भुगतान होने वाले सरकारी विभागों के विद्युत और निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त लंबित आवेदनों के निस्तारण की जानकारी प्राप्त की। नई सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण को डीआर, एमडीआर राज्य मार्गों के अनुरक्षण की स्थिति सेतुओं का निर्माण आदि की बाबत लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई अक्टूबर माह में किए गए कार्यो की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कितने किसानों को लाभ प्राप्त हुआ इस पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में आए समस्त विभागों के अधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी को अपनी अपनी प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को मौजूदा समय में मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी को देखते हुए लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। जिले में शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों को प्रमुखता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना उपचारित योजना के तहत कितने लोगों को अब तक लाभ मिल चुका है इसकी जानकारी ली। बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों ने अक्टूबर माह में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित, एसीएम साल्वी अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।*
0 टिप्पणियाँ