उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों के प्रोत्साहन के उद्देश्य से विभिन्न औद्योगिक नीतियां एवं लाभप्रद योजनाएं की जा रही है संचालित
उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गौतमबुद्धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माह फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें देश-विदेश के अनेक निवेशकों/प्रतिष्ठित उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उद्यमियों के प्रोत्साहन के उद्देश्य से विभिन्न औद्योगिक नीतियां एवं लाभप्रद योजना संचालित की जा रही हैं, ताकि प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि इसी क्रम में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा एफ.आई. सी.सी.आई. के सहयोग से आगामी 15 नवंबर 2022 को फेडरेशन हाउस, तानसेन मार्ग नई दिल्ली में शाम 4:30 बजे से रोड शो के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है। राकेश चौहान प्रभारी निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सूचना केंद्र नई दिल्ली।
0 टिप्पणियाँ