Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जेकेजी.इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सांस्कृतिक समारोह सजग का किया आयोजन छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

ghazibad: विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा प्रथम एवं द्वितीय प्राईमरी ' द्वारा सांस्कृतिक समारोह ' सजग ' का आयोजन किया गया । समारोह में स्कूल के कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्र - छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से जीवन में जल का महत्व बताया । समारोह का उदघाटन स्कूल के निदेशक डॉ करूण कुमार गौड़ व स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने किया । 
निदेशक डॉ करूण कुमार गौड़ ने कहा कि हमेशा से ही यह कहा जाता रहा है कि जल ही जीवन है । इसका यह अर्थ है कि जहां पानी होता है , वहां पर ही जीवन होता है । पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी पर ही जल पाया गया है । यह जल हमें प्रकृति के द्वारा दिया गया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए ना कि इसका दुरूपयोग करना चाहिए । मनुष्य , जानवरों , पेड़- पौधों सभी के जीवन में जल का उपयोग होता है । जल के बिना जीवन असंभव है । 
अतः हमें जल का महत्व समझना चाहिए और उसका सदुपयोग करना चाहिए । स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने कहा कि जल हम सभी को जीवन प्रदान करता है । जल ही जीवन है और उसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । जल सिर्फ जीव - जन्तुओं के लिए ही नहीं बल्कि इस पूरी प्रकृति को संचालित करने के लिए भी आवश्यक है । मनुष्य को अपने पूरे दिन की क्रिया में पानी की आवश्यकता होती है । दुर्भाग्य की बात है कि जल के इतना कीमती होने के बाद भी हम उसका महत्व नहीं समझ पा रहे हैं और उसका दुरूपयोग कर रहे हैं । यदि हम अब भी नहीं चेते तो वह दिन दूर नहीं जब हमें बूंद - बूंद पानी को भी तरसना पडेगा । अतः अपने ही नहीं सभी जीव - जंतुओं के जीवन की रक्षा के लिए व प्रकृति के संतुलन के लिए हमें जल को संरक्षण करना होगा और उसका सदुपयोग करना होगा । छात्र छात्राओं ने सजग ' नाटक का मंचन कर जल का संरक्षण करने का संदेश दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में की प्राईमरी ' प्रभारी रीमा सुनेजा कोरियोग्राफर शरद , अनुभवी , प्रियंका व तृप्ति शंकर , मोनिका , अंजली नेगी , किरण , भावना , रमनदीप , आदि अन्य शिक्षिकाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ