ghazibad: वर्तमान समय में जनपद में वेक्टर जनित रोगों जैसे- डेंगू , मलेरिया , चिकुनगुनिया इत्यादि बचाव एवं रोकथाम के लिये बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री / स्वास्थ्य मंत्री उ ० प्र ० सरकार द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में जिलाधिकारी महोदय , गाजियाबाद के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में नवम्बर को स्वास्थ्य विभाग , नगर निगम , सिविल डिफेंस एवं जन सहभागिता द्वारा रामलीला मैदान कविनगर , गाजियाबाद से व्यापक विशेष अभियान को आरम्भ किया गया ।
इस अभियान के द्वारा पूरे जनपद में विशेष फॉगिंग एवं जन जागरूकता अभियान चलाये जायेंगे । स्थानीय जन प्रतिनिधियों , आर 0 डब्लू ० ए ० के प्रतिनिधियों , व्यापारिक संगठनों से संवाद स्थापित करते हुए लोगों को रोगों के बचाव एवं प्रसार के रोकथाम हेतु प्रेरित किया जायेगा । संभावित क्षेत्रों में सघन फॉगिंग अभियान चलाया जायेगा एवं सिविल डिफेंस की सहायता से लोगों को घर - घर जाकर प्रेरित एवं जागरूक किया जायेगा कि वह किस प्रकार व्यवहार परिवर्तन एवं सावधानियों के द्वारा स्वयं को अपने परिवार को एवं अपने आस - पास के लोगों को वेक्टर जनित रोगों जैसी संक्रामक बीमारियों से बचा सकते हैं । इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं जो स्थलीय भ्रमण एवं समन्वय कर उपरोक्त का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेंगे । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मेयर महोदया श्रीमती आशा शर्मा जी , माननीय राज्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार श्री नरेंद्र कश्यप जी , माननीय विधायक श्री अतुल गर्ग जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस मौके पर डा ० नितिन गौड़ ( आई ० ए ० एस ० ) नगर आयुक्त नगर निगम गाजियाबाद , डा ० भवतोष शंखधार मुख्य चिकित्सा अधिकारी , गाजियाबाद , डा ० मिथलेश कुमार , नगर स्वास्थ्य अधिकारी , गाजियाबाद , डा ० राकेश कुमार गुप्ता , जिला सर्विलांस अधिकारी , गाजियाबाद एवं श्री जी ० के ० मिश्रा , जिला मलेरिया अधिकारी , गाजियाबाद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहभागिता की गयी एवं प्रण लिया गया कि जनपद गाजियाबाद को वेक्टर जनित रोगों से मुक्ति दिलाने तक नियमित रूप से इस तरह के अभियान चलाये जायेंगे ।
0 टिप्पणियाँ