Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शिक्षा नीति "भारतीय भाषाएं और हिन्दी" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया

ghazibad:  इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में मुख्य  अतिथि के रूप में मेरठ विश्वविद्यालय के कला संकाय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी जी का व्याख्यान आयोजित किया गया. 
 इस व्याख्यान का विषय राष्ट्
     प्रस्तुत सत्र में सर ने कुछ मुख्य बिंदु पर चर्चा की तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति में होने वाले परिवर्तनों को हमारे समक्ष रखा.. उन्होंने हम सबको बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति खुले चिंतन को मौका देती है, रोज़गार व नवाचार की बात करती है, समाज में भाषा के प्रारूपों को विकसित करती है  तथा प्रत्येक छात्र के क्षमता का निर्माण करने पर बल देती है
         प्रस्तुत व्याख्यान में कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दीपक सक्सेना, प्राचार्य डॉ. नीतू चावला ,रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. मंच का संचालन श्रीमती नेहा माहेश्वरी , सर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डॉ. आंचल, तथा धन्यवाद डॉ. अंशु बत्रा ने ज्ञापित किया. प्रस्तुत व्याख्यान में बी. ए. विभाग के सभी शिक्षक व छात्राएं शामिल रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ