Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय में "पोर्टफोलियो मेकिंग" कार्यशाला का आयोजन

Ghazibad: आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय परिसर में बी.एससी.(गृह विज्ञान) विभाग एवं बी० ए० विभाग ने संयुक्त रूप से मिलकर 'पोर्टफोलियो मेकिंग' कार्यशाला का आयोजन किया ! कार्यशाला के ज्ञान साधन व्यक्ति 'जाह्नवी सिंह' रही जो एन.आई.एफ.टी, कन्नूर, केरल से एम. डिजाइनिंग के कोर्स में संकलन है ! 
इन्होंने कार्यशाला में पोर्टफोलियो को बनाने, उसके उपयोग, व महत्व को बताते हुए, अपने काम का संग्रह किस प्रकार कर सकते हैं तथा कौशल कला निर्माण  अवधारणाओं व विचारों को नमूने के माध्यम से दर्शाया जा सकता है इसकी महत्वपूर्ण जानकारी छात्रा के समक्ष साझा की जो भविष्य में उनके लिए सहायक सिद्ध होगी ! कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना , समन्वयक श्रीमती गीतांजलि खुराना सहित सभी विभागों के प्रवक्ता व छात्राएं उपस्थित रही!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ