Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दशमेश वाटिका को एतिहासिक स्थल बनाया जाएगा : इंदरजीत सिंह टीटू

  गाजियाबाद । इंदिरा प्रियदर्शनी के सामने स्थित दशमेश वाटिका को सारागढ़ी इतिहास से जोडकर ऐतिहासिक स्थल बनाया जाएगा । इसका शुभारम्भ शुक्रवार 11 नवंबर से शुरू हो जाएगा । सरदार इंदरजीत सिंह टीटू आरएलडी अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया तथा विशेष सहयोगी के रुप में गुरुद्वारा इंदिरापुरम एवं गाजियाबाद साहिबाबाद गुरुद्वारों की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग के साथ इस स्थान को सारागढ़ी इतिहास से जोडकर ऐसा स्थल बनाया जाएगा कि जिसको देखने के लिए दूर - दूर से लोग आएंगे ।
 इसमें प्रमुख सहयोग डॉ गुरविंदर पाल सिंह का रहेगा , जिन्होंने सारागढ़ी फाउंडेशन संस्था बना रखी है । डॉ गुरविंदर पाल इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे हैं और इसी काम के लिए वहां से विशेष तौर से आए हैं । उनके साथ ब्रिटिश आर्मी के 11 जवान भी आए हैं । यह ब्रिटिश आर्मी के जवान शुक्रवार 11 नवंबर के प्रोग्राम में शामिल रहेंगे । उस दिन से दशमेश वाटिका को ऐतिहासिक स्थान बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा । सारागढ़ी युद्ध 12 सितंबर 1897 को हुआ था , जिसमें इसमें 36 वीं सिख रेजीमेंट के 21 बहादुर सैनिकों ने 10000 अफरीदी और काजी आदिवासियों के साथ लड़ाई लड़ी थी । 12 सितंबर को इस युद्ध के 125 साल पूर्ण होने जा रहे हैं । इस युद्ध पर केसरी के नाम से एक फिल्म भी बनाई गई थी । 11 सितंबर को सिख समाज के अलावा बडी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक लोग भी भाग लेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ