गाजियाबाद : ज्ञान की असंख्य रश्मियाँ प्रसारित करते हुए , विद्या के क्षेत्र में अग्रणी पटेल नगर II स्थित, चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग) में दिनांक 5 -11-22 को विद्यालय का वार्षिकोत्सव ' नन्ही प्रतिभाएंँ ' बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष का मुख्य विषय ' सेलिब्रेटिंग वाटर हीरोज़ -पानी की चिठ्ठी ' था।
नाटक के प्रदर्शन द्वारा , जल की व्यथा तथा जल के महत्व से अवगत कराया। जिसका मुख्य उद्देश्य जल के मूल्य को सामान्य रूप से बढ़ावा देना , जल संरक्षण और जल संसाधनों के सतत विकास के लिए लोगों को प्रेरित करना था। इस उत्सव के मुख्य अतिथि रामवीर तंवर (पोंड़ मैन ऑफ इंडिया, पर्यावरणविद् , टेडएक्स स्पीकर ) ने शुभदीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री के. के. अग्रवाल जी व अन्य सदस्य , गणमान्य अतिथि व अभिभावक गण मौजूद रहे। विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अनुपमा सिंह ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने विद्यालय पत्रिका ' सुशीला'' का विमोचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ 'स्वागत गीत ' द्वारा किया गया। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण वाद्य यंत्रों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति, सामूहिक गान, योगासनों की प्रस्तुति रहे। इसके अलावा पानी की चिट्ठी के अंतर्गत जल संरक्षण के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले जल नायकों को नमन किया गया। उनके योगदान को दर्शकों से सांझा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दर्शकों को जल संसाधनों के प्रति जागरूक करना था।
अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, नन्हें बाल कलाकारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा सभी गणमान्य अतिथियों व आमंत्रित अभिभावकों ने करतल ध्वनि से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की ओर से कक्षा पाँच की छात्रा ने उपस्थित जनसमूह व अतिथियों को धन्यवाद प्रस्तुत किया। अंत में राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति के साथ इस भव्य आयोजन का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
0 टिप्पणियाँ