गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ की अध्यक्षता में आज जनपद गाजियाबाद में राजस्व प्राप्तियों, प्रवर्तन कार्यों एंव मदिरा के उठान/उपभोग के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत को गई। बैठक में जनपद गाजियाबाद के अपराध निरोधक क्षेत्रों, थोक गोदाम एंव बांड में तैनात आबकारी निरीक्षक शामिल रहे। संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा जनपद के प्रत्येक क्षेत्र की राजस्व प्राप्ति, देशी मदिरा, विदेशी मदिरा एंव बीयर के उठान तथा प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई तथा प्रत्येक आबकारी निरीक्षक को प्रभावी प्रवर्तन कार्य करते हुए मदिरा की कम उठान वाली दुकानों का निरीक्षण कर कम उठान के कारणों का पता लगाते हुए अधिकाधिक उठान कराने के निर्देश दिए गए। प्रवर्तन कार्यों एवं मदिरा उठान का प्रभावी अनुश्रवण कर शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्य प्राप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मीटिंग के पश्चात् संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा जनपद गाजियाबाद के माँडलशाँप का निरीक्षण किया गया। माँडलशाँप पर सभी प्रचलित ब्रांडों की उपलब्धता थी। उसके पश्चात् संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा जनपद गाजियाबाद के विदेशी मदिरा एंव बीयर के थोक अनुज्ञापनों का भी निरीक्षण किया गया एंव थोक अनुज्ञापनों पर सभी प्रचलित ब्रांडों का पर्याप्त स्टाक की उपलब्धता हेतु निर्देशित किया गया।
0 टिप्पणियाँ