Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अपने धर्म,कुल वंश और अस्तित्व की रक्षा के लिये ज्यादा बच्चे पैदा करे हिन्दू समाज-महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी

 जी,माँ बगलामुखी और महादेव का यज्ञ हरियाणा के हर घर मे ले जाएंगे-महन्त राजेन्द्र पूरी 

Ghazibad: आज धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में श्री जयराम विद्यापीठ आश्रम में चल रहे माँ बगलामुखी व महादेव के यज्ञ के दूसरे दिन महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज,कार्ष्णि स्वामी अमृतानंद जी,महन्त राजेन्द्र पूरी जी तथा अन्य सभी संतो ने माँ और महादेव से सनातन धर्म की रक्षा के लिये हिन्दुओ को सद्बुद्धि और अधिक संतान प्राप्ति के लिये विशेष रूप से प्रार्थना की।
महायज्ञ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को धर्म के प्रवचन देते हुए कहा कि वर्तमान समय मे अपने धर्म, कुल वंश और अस्तित्व की रक्षा के लिये हिन्दुओ को ज्यादा बच्चे पैदा करने पड़ेंगे अन्यथा बहुत जल्दी हिन्दू समाज का समूल नाश हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि वेद हमे बताता है कि एक पुत्र के होने से तो पुत्र का ना होना अच्छा है।ये हमारी गलती है कि हमने ना तो वेद पढ़े और ना ही अपना इतिहास पढा।इसी कारण विदेशी लुटरे जगह जगज हमे हमारी ही जन्मभूमि से खदेड़ने और बर्बाद करने में सफल हो सके।अब समय आ गया है कि हम अपने धर्म और इतिहास को सही तरह से समझ अपने धर्म और अस्तित्व सहित मानवता को बचाने के लिये संघर्ष करें।
इस अवसर पर महन्त राजेन्द्र पुरी जी ने माँ और महादेव के महायज्ञ को सारी हरियाणा के हर घर तक पहुँचाने का संकल्प लिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ