ghazibad: उत्तर प्रदेश के बिजनोर में 11से 13 नवंबर तक चली यूपी स्टेट ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में वसुंधरा ताइक्वांडो की टीम की तरफ से कैडेट वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुये व्योम त्यागी ने पूमसे में स्वर्ण पदक हासिल किया यहां आपको बताते चले कि व्योम त्यागी 10 साल की कम उम्र में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके है 13 वर्षीय व्योम 5 साल की छोटी उम्र से ही ताइक्वांडो गेम की बारीकियां अपने कोच की देखरेख में सीख राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए कठिन ट्रेनिंग कर रहे है छोटी उम्र में ही यह उभरता खिलाड़ी , लखनऊ , पंजाब , आगरा , गोवा , दिल्ली , फरीदाबाद , चंडीगढ़ , बिजनोर में हुई अनेको प्रतियोगिता में पदक हासिल कर उत्तर प्रदेश और अपने जिले का नाम रोशन कर चुका है
वसुंधरा ताइक्वांडो अकैडमी के कोच बीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हमारे खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में निरन्तर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है बिजनोर में हुई प्रदेश स्तरीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हमारी टीम ने दमदार खेल दिखाते हुये पूमसे में बालक वर्ग में व्योम त्यागी एवम बालिका वर्ग में रिया भाटी ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकिं नंदनी ने अंडर 22 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण , अंडर 41 किलो भार वर्ग में अक्षत पंवार एवम अंडर 68 में पुष्कर शाही ने स्वर्ण पदक हासिल किया ,उज्ज्वल अंडर 78 किलो भार वर्ग , अंडर 61में प्रथम चौधरी , अंदर 52 किलो भार वर्ग में अदिति सिंह ने रजत पदक हासिल किया
जबकिं क्रिनजल शुक्ला , अनिकेत राय , शाश्वत झाहितेश महतो ने कांस्य पदक जीते ।वरिष्ठ कोच प्रेम बिष्ट ने कहा कि आने वाले समय मे हमारी अकैडमी के खिलाड़ी निश्चित तोर पर राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनधित्व करेगे जिसके लिये हम अपने सभी खिलाड़ियों को कठिन ट्रेनिग देकर शारीरिक एवम मानसिक रूप से मजबूत बना रहे है ।
0 टिप्पणियाँ