Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मोदी जी कपड़े बदलने में, योगी जी पूजा करने में व्यस्त है, जनता महंगाई से त्रस्त है: जयंत चौधरी

कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब विरोधियों के होश फाख्ता 

गाजियाबाद : लोनी विकास कुंज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी लोनी चेयरमैन रंजीता धामा मनोज धामा ,इंदरजीत सिंह टीटू, रविंद्र चौहान जिला अध्यक्ष तेजपाल चौधरी महानगर अध्यक्ष डॉक्टर रेखा चौधरी चौधरी ने गले में फूलों का हार पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया 
वहीं विकास कुंज के निवासियों ने जयंत चौधरी का नारा लगाकर अभिनंदन किया मंच का संचालन पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने किया पूर्व विधायक मदन भैया ने लोनी की जनता से को याद दिलाया जब चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री थे उन्होंने मजदूरों किसानों कामगारों के लिए अनेकों अवसर दिए उसी अवसर का लाभ उठाकर किसान मजदूर वर्ग के लोगों में से सरकारी नौकरी पर पहुंचे उन्होंने कहा कि जिसको चौधरी साहब चुनाव मैदान में उतरगे उसको लोनी की जनता सदन में पहुंचाने का काम करेगी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी ने जनता से रूबरू होते हुए हाथ जोड़कर का अभिनंदन किया और कहा युवाओं की तादाद यहां देख कर यह प्रतीत होती है कि आज क्रिकेट का मैच था लगता है, 
युवा क्रिकेट मैच देख रहे होंगे लेकिन यह असली है ग्राउंड है,इस ग्राउंड पर ही आपको मैच खेलना है, युवाओं को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया,वहीं उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा की कि दिल्ली सहारनपुर मार्ग की सड़कों पर कितने गड्ढे हैं यह इस पर चलने वालों को पता है सड़क पर कदर इस पर अपना सफर करते हैं वही मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा किसानों मजदूरों के लिए एक जगह हमारी थी जो कि नए युवकों को फौज में जाने का बड़ा महत्व था, लेकिन उन्होंने अग्निवीर बनाकर फौज की गरिमा को कम किया है, जिससे लोगों में देश के प्रति भावनात्मक कम जुड़ा होगा, जब यह लोनी क्षेत्र बागपत संसदीय क्षेत्र में आता था, तो चौधरी साहब का आना जाना यहां लगा रहता था और यहां के लोग भी दिल्ली आवास पर आते जाते रहते थे, लेकिन जब से लोकसभा का परिसीमन हुआ है, हम लोग भी यहां पर कब आ जा रहे हैं, लेकिन मै लोगों को विश्वास दिलाता हूं, कि मैं आपके साथ हूं और आपके दुख दर्द में मनोज धामा हमारी पार्टी में नए हैं,वह आपके साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है, उन्होंने काफी संघर्ष किया है, इस सभा के लिए पहले सभा लालबाग में रखी गई थी लेकिन क्षेत्रीय विधायक के इशारे पर यह सभा वहां नहीं हो पाई, चेतावनी देते हुए कहा यदि कानून अपना सही काम करें,तो यहां पर उपचुनाव हो सकता है,अंत में उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं का धन्यवाद किया, कि वह इस सभा में बड़ी तादाद में पहुंची है, उन्होंने कार्यक्रम सफल होने की बधाई मनोज धामा को दी और जनता उनके विचार सुनने के लिए अभिनंदन किया, वहीं उपस्थित लोनी चेयरमैन रंजीता धामा ने मंच से कहा कि इस सभा को कराने के लिए हमने सारे प्रयास किए, लेकिन अतिम् वक्त पर प्रशासन ने हमारी सभा करने पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया और हमारी कार्यकर्ता सम्मेलन लालबाग नहीं होने दिया, लेकिन मैं लोनी की जनता को बताना चाहती हूं, जब हम भाजपा में थे तो हमने विधायक द्वारा की गई उनकी गुस्ताखकियों की शिकायत उच्च पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से की लेकिन उन्होंने उस पर कोई अंकुश नहीं लगाया वहीं भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति अत्याचार दुराचार बड़ा है जिस पर हमें शर्म आती है उनकी सरकार में एक महिला की साड़ी भाजपा के गुंडों द्वारा खेच ली जाती है, यह बड़े दुख का विषय, वही लोनी चेयरमैन के साथ उसका व्यवहार कैसा होना चाहिए उस पर प्रसन्नचिन्ह लगा और भाजपा के लोग कहते हैं सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम करते हैं लेकिन उनको कार्य करने के अपने मापदंड है, वह दोहरे चरित्र के साथ काम करते हैं, लोनी की जनता से में अपील करती हूं आने वाले चुनाव में भाजपा को लोनी से उखड़ फकने के लिए तैयार रहें मैं उन लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन लोगों ने 12 घंटे के अंदर विकास कुंज में इस सभा को सफल बनाने के लिए रात दिन एक कर दिया और में जनता कभी धन्यवाद करती हूं कार्यक्रम को इतने कम समय में स्थानांतरण होने के उपरांत इस पंडाल को उन्होंने भर दिया, में उन सभा लोगो का धन्यवाद करती हूं,वही मंच का संचालन कर रहे पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने कहा जिला प्रशासन ने हमारा नुकसान करना चाहा और राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम कैंसिल कराने के लिए उन्होंने हमारी कार्यक्रम को रोक दिया, कार्यक्रम का स्थानांतरण होने के बाद लोनी की जनता ने 12 घंटे के अंदर अपने साथियों के साथ विकास कुंज में राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुलाने के लिए संदेश भेजा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा की चिंता ना करो में अवश्य कार्यक्रम में पूछूंगा कार्यक्रम में जिला प्रशासन में 3000 लोगों की परमिशन दी थी लेकिन कार्यक्रम में 3000 से कहीं ज्यादा लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की वही लोनी की जनता का हाथ जोड़कर मनोज धामा ने आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम मे पूर्व महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार भुल्लन, एडवोकेट अजय वीर सिंह, कपिल चौधरी, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू, पदाधिकारियों अमरजीत सिंह सहीत हजारों कार्यकर्ता मौजूद आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ