बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत के छपरौली नगर में रत्न वृष्टि महामहोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रत्न वृष्टि महामहोत्सव अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी 108 आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के मंगल आर्शीवाद, मुनी श्री 108 शिवानंद जी महाराज और मुनी श्री 108 प्रशमानंद जी महाराज की पावन प्रेरणा से प्रसिद्ध जैन संत ऐल्लक श्री 105 विज्ञान सागर जी महाराज के पावन सानिघ्य में सम्पन्न हुआ। रत्न वृष्टि महामहोत्सव में भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य मंगलसैन परिवार से कान्ता देवी पुरूषोत्तम दास जैन, देवाज्ञा का सौभाग्य सुशील जैन, योगेश जैन, लोकेश जैन, शैलेश जैन, विधान उदघाटन का सौभाग्य मुरारी परिवार के जयचन्द राय जैन प्रदुम्न कुमार जैन, ध्वजारोहण का सौभाग्य राजेन्द्र प्रसाद अजय कुमार जैन भट्टे वाले, चित्र अनावरण का सौभाग्य सुनील कुमार अनिल कुमार जैन बस वाले, दीप प्रज्वलन का सौभाग्य सुशील जैन, पीयूष जैन व उज्जवल जैन खल वाले, मुख्य कलश स्थापना का सौभाग्य मंजू जैन मदनलाल जैन, राजीव जैन, राहुल जैन, सौधर्म इन्द्र का सौभाग्य प्रदुम्न कुमार जैन, देवेन्द्र जैन, अंकित जैन खल वाले, कुबेर इन्द्र का सौभाग्य नेमचन्द कुसुमलता जैन, मोनू जैन, रूचि जैन सभासद, सारथी का सौभाग्य प्रेमचन्द जैन राजीव जैन सर्राफ, यज्ञ नायक का सौभाग्य गौरव जैन भैयाजी, प्रिंस जैन ऋषभ जैन, सानतकुमार इन्द्र का सौभाग्य अन्तवीर जैन, सुनील जैन, संयम जैन किराना स्टोर, माहेन्द्र इन्द्र का सौभाग्य धनपाल जैन विनोद कुमार जैन लोहे वाले, ईशान ईन्द्र का सौभाग्य जयदेव परिवार के अनिल कुमार जैन, अंकुर जैन, सामग्री प्रदाता का सौभाग्य प्रेमचन्द जैन, भुवेन्द्र जैन, अनुज जैन मेड़िकल स्टोर वाले, प्रसाद वितरण का सौभाग्य वीरसैन जैन, मनोज जैन, सुबोध जैन शान्ति मौहल्ला दिल्ली वाले और वात्सल्य भोज का सौभाग्य गुलजारी परिवार से चित्रा जैन जिनेन्द्र जैन, वंश जैन को प्राप्त हुआ। विधानाचार्य डाक्टर श्रेयांस जैन बड़ौत और बाल ब्रहमचारी गौरव भैया रहे। इस अवसर पर भगवान की भव्य रथयात्रा निकाली गयी जो श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर से प्रारम्भ हुई। रथयात्रा में ढोल-नगाड़ो, बैंड़-बाजों और डीजे की धुनों पर श्रद्धालुगण जमकर झूमे। रथयात्रा छपरौली नगर के विभिन्न रास्तों से होती हुई मन्दिर पर समाप्त हुई। जहॉं भगवान जी को पुनः मन्दिर जी में विराजमान किया गया। महामहोत्सव की आयोजनकर्त्ता श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति छपरौली ने रत्न वृष्टि महामहोत्सव में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ