Ghazibad: आई0टी0एस दी - एजूकेशन ग्रुप के कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 02 दिसम्बर 2022 को फार्मेसी विभाग के बी0 फार्म0 प्रथम वर्ष के छात्रों के लिये फ्रेशर पार्टी ‘‘नैसेन्ट-2022’’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डा0 एस0 सदीश कुमार, डा0 सी0 एस0 राम निदेशक आई0टी0एस इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड एंड हेल्थ साइंस मुरादनगर ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान करके किया। डा. सदीश ने कार्यक्रम के आरम्भ में कहा कि भूतपूर्व राष्ट्रपति डा0 अब्दुल कलाम के प्रमुख विचार ‘‘ इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होगें। ’’ उन्होंने छात्रों से जीवन में विजेता बनने के लिए अपने सपने को लगातार पीछा करते हुए उन्हें पूरा करने के लिए कहा।
डा0 सी0 एस0 राम ने कहा कि छात्रों को अपनी युवा शक्ति को स्वयं, परिवार व अपने देश की उन्नति के लिए प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आई0 टी0 एस फार्मेसी विभाग में बी0 फार्म0 व एम0 फॉर्म0 उत्तीर्ण हो चुके अब तक सभी छात्र भारत की मुख्य कंपनियों में जैसे फाईजर, अलबर्ट डेविड, सिप्ला, एलकम, मर्क, नोवार्टिस, रेनबेक्सी, जूबिलेंट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरियां पा चुके है। उन्होंने छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समय छात्रों के एक नये लर्निंग फेज की शुरुआत है। यहॉं छात्र जीवन की चुनौतियों का अध्ययन करेंगे और आने वाली चुनौतियों का हौसले के साथ सामना करना सीखेगें।
इस अवसर पर आई0टी0एस0 दी - एजूकेशन ग्रुप के चेयरमेन डा0 आर0पी0 चढ्डा एवं वाईस चेयरमेन श्री अर्पित चढ्डा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आई0टी0एस0 के छात्रों में शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने के लिये उनको उच्च सुविधाए देने के लिये मैनेजमेंन्ट सदैव तत्पर रहता है और छात्र-छात्राओं से अपेक्षा रखते है कि छात्र अपना, अपने माता-पिता व कॉलेज का नाम रोशन करें।
छात्र -छात्राओ ने सोलो सिंगिग, ग्रुप डान्स, सोलो डान्स, रैंप वाक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम का आनन्द उठाया ।
सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर बी0 फार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने जूनियर्स ( प्रथम वर्ष) के छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन डा0 मनोज कुमार शर्मा, मिस0 इति चौहान, मिस0 जान्हवी, मि0 चैतन्य विनायक व मि0 गौरव के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम के अंत में मि0 फ्रेशर कृपांश शर्मा औंर मिस 0 फ्रेशर कीरतिका वर्मा को चुना गया।
0 टिप्पणियाँ