Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0 टी0 एस, में सुविख्यात वक्ता, पूर्व कॉर्पोरेट लीडर, विशनरी, लेखक एवं विचारक श्री अनीश का सत्र आयोजित

Ghaziabad : आई0 टी0 एस, मोहन नगर, के चाणक्य प्रेक्षागृह में सुविख्यात वक्ता, पूर्व कॉर्पोरेट लीडर, विशनरी, लेखक एवं विचारक श्री अनीश का सत्र आयोजित किया गया। सत्र का औपचारिक प्रारम्भ सत्र के मुख्या वक्ता सुविख्यात प्रेरक, पूर्व कॉर्पोरेट लीडर, विजनरी, लेखक, विचारक, PeopleStrong के संस्थापक तथा वर्तमान में Sadhoo Foundation के संस्थापक श्री अनीश जी, आई0 टी0 एस, मोहन नगर, ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई0 टी० एवं स्नातक परिसर) प्रोफ0 सुनील पांडेय, निदेशकगण डॉ वी0एन0 बाजपाई एवं प्रोफ0 तिमिरा शुक्ला एवं स्नातक परिसर की उपप्राचार्या प्रो0 नैंसी शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर आई० टी० एस - दि एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर0 पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने श्री अनीश का धन्यबाद करते हुए सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य प्राप्ति में सतत प्रयास पर बल बल देते हुए शुभकामनायें दीं। 
 
अपने स्वागत सम्बोधन में प्रोफ0 सुनील पांडेय ने मुख्या वक्ता का स्वागत करते हुए कहा की वर्तमान में जिस प्रकार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की अपेक्षाएं एवं आवश्यकताएं परिवर्तित हो रही हैं उसने अनेक प्रकार की चुनौतियाँ उत्पन्न कर दी हैं जिनमें विशेष रूप से टाइम मैनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं अपने स्नायुतंत्रों पर नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए इनके कारको को समझना एवं उस पर प्रयास करना बहुत आवयश्यक है। उन्होंने कहा कि श्री अनीश ने अपने जीवन में अनेकों उपलब्धियों जिनमें कॉर्पोरेट जगत कि प्रतिष्ठित संस्थानों में सी0ई0ओ के रूप में अपने आपको स्थापित करने के पश्चात् विश्व कि अग्रणी एच0 आर0 कंसल्टिंग कंपनी पीपलेस्ट्रॉन्ग (PeopleStrong) के संस्थापक जैसे सफल उद्द्यमी जिन्होंने आध्यात्म की एक सफल प्रोफेशनल के रूप में स्थापित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध किया है एवं श्री अनीश अपने आपमें एक संस्था की भांति प्रेरणा प्रदान करते हैं। 

अपने सम्बोधन में आमंत्रित वक्ता श्री अनीश ने मुख्य रूप से छात्रों एवं प्रत्येक व्यक्ति के सफलता के 5 मूल सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए कहा की सफल होने क्ले लिए 5 मंत्र हैं जिनमें उद्देश्य, एकाग्रता, उत्साह, निर्भयता एवं सम्बन्ध सम्मिलित हैं। इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सफलता के लिए हमें सर्वप्रथम अपने जीवन का उद्देश्य निर्धारित करने कि आवश्यकता है क्योंकि यही हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने, चुनौतियों का सामना करने तथा संकट में नए मार्ग ढूंढने में हमेशा प्रेरित करता रहता है। उन्होंने इसके पश्चात् बड़ी संख्या में छात्रों एवं संकाय सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर दिए। सत्र में संस्था के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।  

इसके पश्चात् संस्था के MBA विभाग के निदेशक डॉ वी एन बाजपाई ने धन्यबाद करते हुए सफलता में श्री अनीश जी द्वारा उद्धृत बिंदुओं को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सही अर्थों में सफल होने के लिए उनके अनुकरण पर बल दिया। इस अवसर पर लगभग 750 से भी अधिक छात्र, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।          

ज्ञातव्य हो की आई० टी० एस, ग़ाज़ियाबाद के स्नातक परिसर ने अपने स्थापना काल से उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अथक प्रयास किया है जिसके सुपरिणाम अब विश्वविद्यालय परिणामों से भी प्रमाणित हो रहे हैं। संस्था में छात्रों के बहुमुखी विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने में अनेक मानदंड स्थापित किये हैं। संस्था में आदर्श शैक्षणिक अध्ययन के साथ - साथ संस्था का प्लवसमेंट भी सभी संस्थानों के लिए एक उदहारण के रोपोप में देखा जाता है जिसमें अनेकों विश्वस्तरयीय एवं बहुदेशीय प्रतिष्ठानों में प्रत्येक वर्ष छात्रों का चयन हो रहा है जिसमें विशेष रूप से इनफ़ोसिस, टीसीएस, विप्रो, कोल्लाब्रा, एचसीएल, नेस्ले, अमेज़न, इत्यादि सम्मिलित हैं। इसके साथ - साथ स्पोर्ट्स, इंडस्ट्री विजिट्स, मीडिया हाउस विजिट्स, बूट कैम्प्स, एडवेंचर कैंप जैसी एक्टिविटीज छात्रों को एक दूसरे को समझने के साथ आपसी संवाद विकसित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर हो रहे विकास कार्यों एवं वर्तमान में आधुनिक तकनीकों के बारे में सही जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व के शीर्ष संस्थानों के प्रोफेसर, अग्रणी प्रतिष्ठानों के शीर्ष विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाता है जिससे छात्र अत्यंत लाभान्वित होते हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ