लोनी: जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में उनके वार्ड न. 13 में करीब 60 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत निठोरा, खरखड़ी, सिरौली, शकलपुरा व चिरोड़ी में सीसी रोड बनवाए जायेंगे।
ग्राम पंचायत सिरौली में नहर की पटरी पर विजयपाल बैसला के मकान से ट्यूबवेल की तरफ, ग्राम निठोरा में सबन बैसोया की ट्यूबवेल से गांव की तरफ, ग्राम खरखड़ी में महाश्य धूमसिंह बैसोया के खेत से प्रधान उधम सिंह बैसला चिरोड़ी के खेत तक, निठोरा रोड से राजेश बैसोया के खेत तक, शकलपुरा में शहीद देवदत्त कसाना की समाधी तक सीसी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
इनके अलावा भी ग्राम पंचायत गनौली, टीला शहबाजपुर, बंथला, अगरोला, दुगरावली, सिखरानी और ग्राम पंचायत मेवला की भी कई सड़को के प्रस्ताव सांसद वीके सिंह जी को दिए हुए हैं उनके भी जल्दी ही टेंडर हो जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ